Bihar Jharkhand News

गदर 2 का पोस्टर रिलीज, सनी देओल ने लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद

गदर 2 का पोस्टर रिलीज, सनी देओल ने लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद
गदर 2 का पोस्टर रिलीज, सनी देओल ने लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी फिल्म गदर 2

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का फैंस को काफी समय से इंतजार है. सनी देओल और अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ के रिलीज होने की राह देख रहे हैं. सनी देओल ‘गदर 2’ से दुनियाभर में गदर मचाने आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब बस इंतजार हैं तो इसके रिलीज़ होने का. सोशल मीडिया पर ‘गदर 2’ की रिलीज डेट का एलान किया गया है. फिल्म 11 अगस्त 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

बॉबी देओल ने शेयर किया पोस्टर

फिल्म के रिलीज़ होने से पहले इसका पोस्टर रिलीज किया गया. पोस्टर में तारा सिंह (सनी देओल) की आंखों में गुस्सा नजर आ रहा है. उनके हाथ में हथौड़ा है, और काले कपड़ों के साथ हरे रंग की पगड़ी भी पहन रखी है. इस तरह एक बार फिर सनी देओल ने इशारा कर दिया है कि दुश्मनों की वह नींद हराम करने वाले हैं. इस पोस्टर को उनके भाई बॉबी देओल ने शेयर किया है.

‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक जारी

‘गदर 2’ के इस पोस्टर में सनी देओल एक एंग्री यंग मैन के लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में सनी देओल हाथ में हथौड़ा लिए खड़े हैं. वही पोस्टर पर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ भी लिखा हुआ है. लोग इस लुक को बहुत पसंद कर रहे हैं और जमकर प्यार लूटा रहे हैं. सनी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर कर फिल्म रिलीज की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा.

गदर: ‘एक प्रेम कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका

गदर: ‘एक प्रेम कथा’ की गिनती बॉलीवुड की आइकोनिक फिल्मों में की जाती है. फिल्म की कहानी ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ दी थी. आज भी लोगों के बीच में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है. इस फिल्म ने सनी देओल के एक लाइफ टाइम पहचान दी है. जिसके टाइटल से आज भी एक्टर जाने जाते हैं . 2001 में रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी लोग काफी उत्साहित है.

Recent Posts

Follow Us