पटना: बिहार में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है लेकिन राजनीतिक दलों के बीच अभी से वार पलटवार शुरू हो गया है। इसी कड़ी में राजद की तरफ से नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार पर Poster के जरिये जबरदस्त हमला किया गया है। राजधानी पटना के राजद कार्यालय के समीप पोस्टर लगा कर नीतीश कुमार की सरकार को 20 वर्षों से विकास की धीमी रफ्तार दिखाई गई है जबकि तेजस्वी यादव के कार्यकाल में विकास के रफ्तार को तेज दिखाया गया है।
Highlights
राजद नेता ने लगाया Poster
Poster राजद नेता ऋषि की तरफ से लगाई गई है जिसमें दो कार्टून बनाया गया है। एक तस्वीर में राजद नेता तेजस्वी यादव को तेज रफ्तार घोड़े पर दिखाया गया है और ऊपर लिखा है ‘वही 17 महीनों वाली तेज तर्रार तेजस्वी सरकार आ रही है।’तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार को एक खिलौने के ऊपर बैठा हुआ दिखाया गया है और ऊपर लिखा है ‘बीस साल से बिहार के विकास की स्पीड।’
Lalu के संकल्प से एनडीए को होता है फायदा, बिहार के मंत्री ने किया दावा…
इसके साथ ही Poster में एक माइलस्टोन लगा कर लिखा गया है ‘तेजस्वी विकास 2025 फुल स्पीड में होगा।’ इस पोस्टर के जरिये नीतीश कुमार के पिछले 20 वर्षों के कार्यकाल में विकास की गति नगण्य दिखाने की कोशिश की गई है जबकि तेजस्वी के 17 महीने तक उप मुख्यमंत्री रहने के दौरान फुल स्पीड में विकास दिखाई गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- JDU MLC राधाचरण सेठ के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की जमानत
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट