मुजफ्फरपुर : बिहार पुलिस द्वारा 22 फरवरी से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह दिवस मना रही है। आज उसके अंतिम दिन मुजफ्फरपुर पुलिस के साइबर डीएसपी सीमा देवी के नेतृत्व में साइबर अपराध पर नियंत्रण और रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर विभिन्न माध्यमों से साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ऑफिस मुजफ्फरपुर से प्रभात फेरी निकाल कर शहर के मोतीझील, कल्याणी चौक और टावर चौक होते हुए सिकंदरपुर स्टेडियम में समापन हो गया। इस प्रभात फेरी में काफी संख्या में स्कूली बच्चों समेत कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया।
Highlights
इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर के साइबर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि साइबर सुरक्षा को लेकर आमजन को अलर्ट रहना चाहिए। भय और लालच में नहीं फंसना चाहिए। मुजफ्फरपुर जिला में अब तक 134 साइबर क्राइम से जुड़े मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि भयमुक्त रहे, किसी भी प्रकार का दिक्कत हो तो 1930 पर कॉल करें। अनजाने लिंक पर क्लिक ना करें, अनजाने वीडियो कॉल रिसीव ना करें।
यह भी पढ़े : Bihar पुलिस के Facebook पेज पर फॉलोवर की संख्या पहुंचा एक मिलियन…
यह भी देखें :
संतोष कुमार की रिपोर्ट