रांचीः भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधते हुए कड़ा प्रहार किया है. प्रदीप वर्मा ने कहा कि सत्ता के लिए लालायित गठबंधन दलों की नजरों में झारखंड के बहन बेटियों की इज्जत नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो राजद सहित गठबंधन में शामिल दलों को मणिपुर की घटना दिखाई दे रही, लेकिन राज्य में उनकी नजरों के सामने रोज रोज घट रहे बलात्कार, हत्या की घटनाएं नहीं दिखलाई दे रही. उन्होंने कहा की लगभग 5500 बहन बेटियों की इज्जत पिछले साढ़े तीन साल में लूटी गई है. जिसमें अधिकांश आदिवासी, दलित समाज की हैं. लेकिन आदिवासी मुख्यमंत्री का दम भरने वाले सत्ताधारी गठबंधन को के लोग उद्वेलित नहीं करता. उनके लिए तो यह सामान्य घटना है और कोरोना इसके लिए जिम्मेवार है.
Highlights
साढ़े तीन सालों में 72 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना घटी
रुबिका पहाड़िया हत्या पर प्रदीप वर्मा ने कहा कि रुबिका पहाड़िया को टुकड़ों में काटा जाना, दुमका में अंकिता को पेट्रोल से जलाया जाना, आदिवासी बेटी को दुष्कर्म के बाद पेड़ से लटका देना, चलती कार में गैंग रेप, ट्रेनिंग करने वाली प्रशिक्षुओं से दुष्कर्म जैसी घटनाएं इनके लिए सामान्य घटना है. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन सालों में 72 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटनाएं सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज हैं, लेकिन ये सब इन्हें सोचने केलिए बाध्य नहीं करता. प्रदीप वर्मा ने कहा कि इनके गठबंधन के महिला कार्यकर्ता खुलकर इस सरकार में महिलाओं के साथ घटित हो रही दुर्व्यवहार की घटनाओं पर बोल रही लेकिन इनके आका मौन व्रत धारण किए बैठे हैं. उन्होंने कहा कि जनता इस गठबंधन की सरकार से ऊब चुकी है. जनता सबक सिखाने केलिए केवल समय का इंतजार कर रही है.