डिजिटल डेस्क: प्रशांत किशोर को पड़े थप्पड़, अवैध धरने के आरोप में कोर्ट में पेश करेगी पुलिस। BPSC परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटना पुलिस की कार्रवाई की वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पुलिस वाले बल प्रयोग करते दिख रहे हैं।
इस दौरान एक पुलिस वाला पीके को थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारने वाला कौन है। वीडियो देखने से लगा रहा है कि वह कोई पुलिस अधिकारी ही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
इस बीच पुलिस ने पीके पर गांधी मैदान में अवैध रूप से धरना देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा कि पीके गैर कानूनी रूप से धरना दे रहे थे। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। उन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पौ फटने फटने से हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर, नौबतपुर ले जाए गए
पटना में आंदोलनरत प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी का पूरा वाकया सोमवार को पौ फटने से पहले हुआ। गिरफ्तारी के बाद उन्हें समर्थकों की भीड़ से अलग-थलग रखने के लिए पुलिस नौबतपुर की ओर लेकर निकली है। सोमवार सुबह उनके साथ रहे तमाम प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गांधी मैदान से तितरबितर कर दिया।
उन्हें AIIMS ले जाने की बात बताई गई, लेकिन हंगामे को देखते हुए उन्हें कहीं और ले जाए जाने की जानकारी आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर को AIIMS ले जाया गया था, लेकिन वहां इलाज से मना करने और भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए पुलिस टीम नौबतपुर की ओर लेकर बढ़ गई।
इस बारे में किसी के पास पक्की और औपचारिक जानकारी नहीं है। हाथ चलाए जाने के बाद हंगामे की आशंका को देखते हुए उन्हें नौबतपुर ले जाए जाने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर की तबीयत अनशन के दौरान बिगड़ रही थी।

गिरफ्तारी के बाद अब सरकार के लिए और बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं प्रशांत किशोर…
सोमवार सुबह पौ फटने से पहले BPSC परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना में हुई पुलिस कार्रवाई ने सियासी पारा अचानक से गरमा दिया है। खास तौर पर BPSC को लेकर युवा इस मसले पर सबसे ज्यादा मुखर हैं।
BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा) रद्द कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर अब राज्य सरकार के लिए और बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं। गांधी मैदान में आमरण अनशन पर से उठाने के दौरान अड़ने पर एक पुलिसकर्मी ने उनपर थप्पड़ चला दिया। इसके बाद प्रशांत किशोर के समर्थकों ने साफ शब्दों में पुलिस को वहीं धमकी दी कि हाथ मत चलाइए, बड़ा बवाल हो जाएगा।
गिरफ्तारी के दौरान प्रशांत किशोर पर हाथ चलाने वाला यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। इससे तनाव बढ़ने की आशंका है। उन्हें एम्स ले जाने की बात थी, लेकिन कहां ले जाया गया है- इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है और न कोई दे रहा है। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर उर्फ पीके का अनशन सोमवार की सुबह करीब 5 हजे से पहले ही बल प्रयोग कर खत्म कराया गया।

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पुलिस – प्रशासन का बयान…
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि-‘ ….प्रशांत किशोर एवं कुछ अन्य लोगों के द्वारा अपनी पाँच सूत्री माँगों को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अवैध ढंग से धरना दिया जा रहा था। प्रशासन ने वहां से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया था।
…प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना देने के कारण प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आग्रह करने तथा पर्याप्त समय देने के बाद भी नहीं जाने के कारण सोमवार सुबह में उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ़्तार किया गया। सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इन्हें कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है’।

पुलिस ने खाली कराया गांधी मैदान, हिरासत में लिए जाने के दौरान बोले प्रशांत किशोर- कोर्ट जाएंगे…
पटना पुलिस ने गांधी मैदान में उस जगह को खाली करा लिया है, जहां प्रशांत किशोर प्रदर्शनकारियों के साथ आमरण अनशन पर बैठे थे। पटना पुलिस ने गांधी मैदान से निकलने वाले वाहनों की चेकिंग भी की।
प्रशांत किशोर BPSC अनियमितताओं को लेकर आमरण अनशन कर रहे थे, जो 2 जनवरी को उन प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में शुरू किया गया था, जो बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पिछले चार दिन से प्रशांत किशोर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे।

पटना पुलिस ने आधी रात को प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया था लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 5 बजे से पहले पुलिस ने उन्हें आमरण अनशन स्थल से एंबुलेंस से AIIMS लेकर गई थी। उन्हें सभी लोगों से अलग कर दिया गया था।
प्रशांत किशोर ने इलाज करने से मना कर दिया और कहा कि आमरण अनशन जारी रखूंगा। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि – ‘हम जो कर रहे हैं, वह जारी रहेगा। 7 तारीख को हम हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे’।
Highlights




































