पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के मुद्दे पर पटना के गांधी मैदान में चार दिनों से अनशन कर रहे जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर कार्रवाई को लेकर पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह का बयान सामने आया है। चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पटना हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन करने को लेकर मनाही है और प्रशांत को नोटिस भी दी गई थी। इसे लेकर गांधी मैदान थाने में केस भी दर्ज किया गया था। डीएम चंद्रशेखर ने कहा कि प्रशांत किशोर को आज सीजीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया गया है और 43 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें 30 लोगों का वेरिफिकेशन किया जा चुका है। डीएम ने बताया 15 वाहन को पुलिस ने जब्त किया। बिहार के अलावा दिल्ली और यूपी से भी लोग धरना प्रदर्शन में शामिल थे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले में नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। वैनिटी वैन को लेकर भी जिलाधिकारी ने कहा कि उसको फिलहाल डीटीओ कार्यालय में रखा गया है और उसकी भी जांच चल रही है।
यह भी पढ़े : प्रशांत का Vanity Van जब्त, लाया गया DTO ऑफिस
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट