जमुई : जमुई प्रशासन ने आज माध्यमिक और इंटर परीक्षा में राज्य भर में एक से 10 रैंक पाने वाले छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया। बता दें कि जमुई का छात्र सचिन कुमार राम माध्यमिक परीक्षा में बिहार में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं अनुप्रिया इंटर में चौथी स्थान को प्राप्त किया है। साथ ही ईशा कुमारी गुप्ता ने इंटर परीक्षा में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर जिले भर के कुल 17 छात्र-छात्राओं को माध्यमिक और इंटर स्तरीय परीक्षा में अच्छे स्थान प्राप्ति को लेकर सम्मानित किया गया।
Highlights
आप लोग देश ही नहीं देश के बाहर भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करें – जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, आरक्षी अधीक्षक मदन कुमार आनंद, उपविकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार और जिस विद्यालय के विद्यार्थी ने स्थान पाया है उसके प्राचार्य उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी जिंदगी का अनुभव साझा किया। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोग देश ही नहीं देश के बाहर भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करें।
यह भी पढ़े : बिहार बोर्ड Result : आज छात्रों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, आ रहा है रिजल्ट
यह भी देखें :
बृजमोहन भगत की रिपोर्ट