CUET UG 2025 Result: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) के नतीजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी कर दिए गए हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in या cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
CUET UG 2025 Result ऐसे करें चेक
- CUET की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in या cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “CUET UG 2025 Result/Scorecard” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपनी Application Number और Date of Birth (DOB) दर्ज करें।
- “Login” बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपका CUET UG स्कोरकार्ड 2025 प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
CUET UG 2025 परीक्षा का आयोजन 13 मई से 3 जून के बीच किया गया था। कुछ छात्रों के लिए परीक्षा 2 और 4 जून को पुनः आयोजित की गई थी। फाइनल आंसर की 17 जून 2025 को जारी की गई थी, और आपत्ति दर्ज कराने की विंडो 20 जून को बंद कर दी गई थी।
CUET UG 2025 Result: 13.48 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल
इस वर्ष CUET UG 2025 परीक्षा पूरी तरह CBT (Computer Based Test) मोड में आयोजित की गई। 13.48 लाख से अधिक छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक और गलत उत्तर के लिए 1 अंक की निगेटिव मार्किंग निर्धारित की गई थी। वर्ष 2024 में यह परीक्षा CBT और पेन-पेपर मोड दोनों में आयोजित हुई थी।
क्या है CUET UG?
CUET UG परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा देशभर की केंद्रीय, राज्य, निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटीज़ में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। परीक्षा के माध्यम से छात्र अपने स्कोर के आधार पर यूनिवर्सिटी व कोर्स का चयन कर सकते हैं।
CUET UG 2025 के परिणाम जारी हो चुके हैं और छात्र जल्द से जल्द अपने स्कोरकार्ड चेक कर यूनिवर्सिटी एप्लिकेशन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स के साथ रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया की तैयारी करें।
Highlights