महाकुंभ में श्रद्धालुओं के सैलाब के दबाव में प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन अस्थायी रूप से बंद

प्रयागराज : महाकुंभ में श्रद्धालुओं के सैलाब के दबाव में प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन अस्थायी रूप से बंद। महाकुंभ 2025 को लेकर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और आस्था का भाव जमकर हिलोरें ले रहा है। बिना किसी विशेष तिथि-मुहूर्त के ही संगम पर आस्था के जन-ज्वार उमड़ने का क्रम जारी है। भोर में ही संगम जाने वाले रास्ते फुल हो जा रहे हैं तो सड़कों परह सिर्फ गठरी, झोला लिए श्रद्धालुओं का तांता ही चलता दिख रहा है।

श्रद्धालुओं के सैलाब के दबाव को देखते हुए ऐहतियातन उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) का प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

रेलवे ने पहले 14 फरवरी, फिर 16 फरवरी तक स्टेशन को बंद रखने निर्णय लिया था, लेकिन भीड़ का दबाव कम न होने पर स्टेशन को अभी बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वालों को अब फाफामऊ रलवे स्टेशन पर जाना पड़ेगा।

पटना में महाकुंभ वाली ट्रेन चंद मिनटों में हुई फुल

महाकुंभ में अब चंद दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अमृत स्नान की प्रमुख तिथियां बीत जाने के बाद अब बाकी बके दिनों में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम में पावन डुबकी लगाने की चाहत में श्रद्धालुओ का सैलाब प्रयागराज को निकल रहा है।

बीते शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ हादसे के बाद रेलवे प्रशासन अपनी तरफ से हर ऐहतियात बरतने में जुटा है एवं ऑन डिमांड महाकुंभ के  लिए विशेष ट्रेनें भी संचालित करने में जुटा। बावजूद उसके श्रद्धालुओं के भीड़ के दबाव के आगे रेलवे की अतिरिक्त विशेष ट्रेन की सुविधा भी नाकाफी दिख रही है।

इसे बिहार की राजधानी पटना के ताजा से समझा जा सकता है। बीते रविवार को महाकुम्भ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने पटना के रेलवे स्टेशनों पर अफरातफरी मचा दी। राजेन्द्रनगर टर्मिनल से दानापुर तक शाम के समय धक्का-मुक्की और अव्यवस्था की स्थिति बन गई। ट्रेनों में सवार होने के लिए लोगों में होड़ मची रही और कई ट्रेनें देरी से चलीं।

इसके चलते आरपीएफ और यात्रियों के बीच कई बार तनातनी भी हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाकुम्भ स्नान के के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रविवार शाम पटना के रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ी।

राजेन्द्रनगर टर्मिनल, पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर सायं 7 बजे के आसपास हालात बेकाबू हो गए। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि प्लेटफार्म पर पैर रखने की जगह नहीं बची थी। इसके कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ और कई ट्रेनें देरी से रवाना हुईं।

महाकुंभ के लिए पटना में बिना रिजर्वेशन ट्रेनों में चढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बात केवल यहीं तक सीमित नहीं रही। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार की सायं साढ़े 7 बजे राजेन्द्रनगर टर्मिनल से कुम्भ स्पेशल पटना जंक्शन पहुंची तो आधे यात्री ट्रेन में सवार हो पाए, जबकि दो से ढाई सौ यात्री प्लेटफार्म पर ही रह गए। बाद में ये यात्री ऑटो लेकर दानापुर स्टेशन की ओर भागे।

देर शाम दानापुर-पुणे ट्रेन में हजारों यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बोगी के शौचालय में भी 10-10 यात्री घुसे हुए थे। RPF के समझाने पर भी यात्री मानने को तैयार नहीं थे। दानापुर-सिकंदराबाद ट्रेन में बिना टिकट वाले यात्रियों ने आरक्षित बोगियों पर कब्जा कर लिया। ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि दर्जनों यात्री यात्रा नहीं कर पाए।

कुल मिलाकर, महाकुम्भ के बाद वापसी करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने रेलवे स्टेशनों पर अव्यवस्था की स्थिति पैदा कर दी। राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई, लेकिन दानापुर स्टेशन पर भीड़ बेकाबू हो गई। दानापुर-सिकंदराबाद और दानापुर-पुणे ट्रेन में सवार होने के लिए यात्री धक्का-मुक्की करते रहे।

RPF और GRP पी के अधिकारियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। पटना जंक्शन पर कुम्भ स्पेशल ट्रेन रात 9 बजे पहुंची, तब भी वहां यात्रियों की भारी भीड़ मौजूद थी। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर लगभग एक घंटे तक रोककर रखा गया। यह ट्रेन पटना पहुंचते-पहुंचते सवा घंटे लेट हो चुकी थी।

पटना जंक्शन पर इस ट्रेन में अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। RPF ने कई यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने से रोका और जो लोग चढ़ गए थे, उनमें से कई को जबरन उतारा गया।

महाकुंभ के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों में सवार होने के लिए पटना में श्रद्धालुओं के बीच जारी आपाधापी का दृश्य।
महाकुंभ के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों में सवार होने के लिए पटना में श्रद्धालुओं के बीच जारी आपाधापी का दृश्य।

महाकुंभ के लिए प्रयागराज में देश के हर कोने से आ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब

इस बीच महाकुंभ मेला प्रशासन की मांग पर प्रयागराज क्षेत्र के नौ स्टेशनों में से एक, प्रयागराज संगम को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। प्रयागराज क्षेत्र के बाकी 8 स्टेशन सामान्य रूप से काम करेंगे।

महाकुंभ में देश के हर कोने से आ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को देखते हुए प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर और मिर्जापुर समेत धार्मिक आस्था से जुड़े नगरों के स्टेशनों पर पूर्व में जारी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि – ‘…हम पूर्व में जारी प्रोटोकॉल का ही सख्ती से लागू करना सुनिश्चित कर रहे हैं। हमने मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी जैसे स्नान पर्वों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया है और आगे भी यही प्रोटोकॉल जारी रहेगा।

…इस प्रोटोकॉल के तहत प्रयागराज जंक्शन पर शहर की तरफ से प्रवेश और सिविल लाइंस की तरफ से निकासी कराई जा रही है और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने तक यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रोककर रखा जाता है।’

Related Articles

Video thumbnail
पत्नी की हत्या मामले में हजारीबाग के पूर्व SDO को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत पर जेल से निकले बाहर
06:40
Video thumbnail
CM हेमंत सोरेन 9 दिवसीय विदेश दौरे के बाद लौट रहे रांची, आते ही DGP के कार्यकाल पर क्या लेंगे फैसला?
06:06
Video thumbnail
सेना को एक्शन लेने की छूट देने के बाद पीएम की बैठक के मायने क्या
05:42
Video thumbnail
आलमनगर में JDU के नरेंद्र नारायण यादव को रोकने के लिए महागठबंधन करे तो क्या करे? सामने RJD या VIP?
13:10
Video thumbnail
विधायक जयराम महतो का सरकार पर हमला | #viralShorts | 22Scope
00:27
Video thumbnail
झारखंड की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Top Stories | April 29, 2025
20:12
Video thumbnail
DSPM University को लेकर छात्रों ने रखी शर्तें, तालाबंदी की धमकी पर क्या बोला प्रबंधन | Ranchi News
06:05
Video thumbnail
एक कमरे की यूनिवर्सिटी ने मंत्री हफीजुल को दी डॉक्टरेट की उपाधि, न कोई फोन उठाने और न बताने वाला
11:06
Video thumbnail
Bihar Election 2025: मंत्री संतोष सुमन ने बताया क्यों जीतेगा NDA, पिता जीतन मांझी की क्यों की तारीफ
32:25
Video thumbnail
जयराम के न्यूज़ 22Scope से खास बातचीत के दौरान JLKM की रणनीति पर दिये जवाब के क्या हैं मायने
05:33
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -