Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Hazaribagh: छठ पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा, डुबकी लगाते ही व्रती महिला की मौत

Hazaribagh: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेंगवरी घाट से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सोमवार की शाम छठव्रती मम्पी कुमारी, पिता बुधन साव, जब अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर डुबकी लगा रही थीं, तभी अचानक दिल का दौरा पड़ने से बेहोश होकर गिर पड़ीं। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।Hazaribagh: डुबकी लगाते ही महिला की मौत घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिवार और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।...

नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर परिवार संग दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, राज्य में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अपने परिवार के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने पूरे राज्य की सुख, शांति, समृद्धि और जनकल्याण की मंगल कामना की।नीतीश कुमार ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य सीएम नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आज 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में परिवार के सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की...

विजय सिन्हा ने लखीसराय में दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, प्रदेश की खुशहाली की कामना की

लखीसराय. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सोमवार को लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बड़हिया नगर परिषद अंतर्गत कॉलेज घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सूर्य देव को संध्या अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर प्रगति की मंगल कामना की।विजय सिन्हा ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य इसको लेकर विजय सिन्हा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'लखीसराय विधानसभा अंतर्गत बड़हिया नगर परिषद के कॉलेज घाट पर आज लोक आस्था का महापर्व छठ के पावन अवसर पर संध्या अर्घ्य के समय सूर्यदेव को जल देकर सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त किया। भक्ति,...

Babbar Khalsa International Terrorist की गिरफ्तारी के बाद से प्रयागराज के सीमावर्ती थाने किए गए अलर्ट

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

लखनऊ / प्रयागराज : Babbar Khalsa International Terrorist की गिरफ्तारी के बाद से प्रयागराज के सीमावर्ती थाने किए गए अलर्ट। कौशांबी में बीते गुरुवार तड़के 3.20 बजे हुई Babbar Khalsa International Terrorist लजर मसीह की गिरफ्तारी के बाद से यूपी पुलिस अलर्ट मोड में है।

इस Babbar Khalsa International Terrorist की गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस के सभी सीमा क्षेत्र के थाने पूरामुफ्ती, एयरपोर्ट, मऊआइमा, हनुमानगंज, नैनी, नवाबगंज समेत अन्य थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

लजर मसीह यहां महाकुंभ में विस्फोट की साजिश को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। जांच में यूपी STF को लजर मसीह की सक्रियता कानपुर और लखनऊ में भी रही मिली है।

हालांकि, कौशाम्बी में लजर मसीह कहां छिपा था, यह जानकारी अब तक STF या यूपी पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है। पुलिस का दावा है कि उसे मुखबिर की सूचना पर कौशांबी के कोखराज के सकाढ़ा चौराहा से गिरफ्तार किया गया।

माना जा रहा है कि STF गिरफ्तार लजर मसीह के लोकल परिचितों एवं मददगारों को रडार पर ले रही है ताकि Babbar Khalsa International Terrorist ग्रुप के स्थानीय नेटवर्क का पूरी तरह खुलासा कर उसे नेस्तनाबूद किया जा सके।

STF की रडार पर हैं लजर के संपर्की

बता दें कि यूपी STF ने गिरफ्तार Babbar Khalsa International Terrorist लजर मसीह के तमाम भारतीय संपर्की का ब्योरा खंगालते हुए उन्हें अपने रडार पर लिया है।

यह Babbar Khalsa International Terrorist  यूपी में ही एक अधिवक्ता समेत कई लोगों के संपर्क में था। बीते गुरुवार तड़के हुए गिरफ्तारी के दौरान STF की टीम ने उसकी जेब से एक पर्ची बरामद की। पर्ची में अंग्रेजी में एडवोकेट कुशाल बहुथा, प्रीत यूरोप, काका और प्रीत वाय का नाम व मोबाइल अंकित था।

इसके अलावा आतंकी के पास से पापुलर ट्रेवेल्स के बस का टिकट, होटल मेजबान लखनऊ का कार्ड, निजाम टूर एंड ट्रेवेल्स चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट कानपुर रोड का कार्ड भी पाया गया।

इस आधार पर STF अधिकारी मान रहे हैं कि आतंकी लजर अधिवक्ता समेत कई लोगों के संपर्क में था। पर्ची में जिनके-जिनके नाम और मोबाइल नंबर दर्ज हैं, उनके बारे में भी STF की ओर कुंडली को खंगाला जा रहा है।

यूपी में प्रयागराज के पास कौशांबी से गिरफ्तार Babbar Khalsa International Terrorist के बारे में DGP प्रशांत कुमार बता चुके हैं कि वह महाकुंभ में धमाके की साजिश को अंजाम देने के लिए यूपी पहुंचा था।

वह बसंत पंचमी पर ही यूपी आ गया था लेकिन यूपी STF समेत यूपी पुलिस की तमाम टीमों के पैनी घेराबंदी को देखते हुए वह महाकुंभ मेला स्थल की ओर नहीं बढ़ पाया था। हालांकि Babbar Khalsa International Terrorist लजर मसीह दिल्ली से यूपी तक श्रद्धालुओं वाली बस में ही सवार होकर पहुंचा था।

उसके बाद वह अलग-अलग ठिकानों पर रुका। इस Babbar Khalsa International Terrorist लजर मसीह की कुंडली खंगालने के क्रम में यूपी STF ने पाया है कि यह कई लोगों के संपर्क में था। पर्ची में जिनके-जिनके नाम और मोबाइल नंबर दर्ज हैं, उनके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

इस आतंकी के पास से पापुलर ट्रेवेल्स के बस का टिकट, होटल मेजबान लखनऊ का कार्ड, निजाम टूर एंड ट्रेवेल्स चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट कानपुर रोड का कार्ड भी पाया गया है।

Babbar Khalsa International Terrorist लजर मसीह ने लखनऊ स्थित एक होटल में ठहरने और कुछ स्थानीय मददगारों से संपर्क किए जाने की बात स्वीकार की है।

गिरफ्तार आतंकी की मीडिया को जानकारी देते यूपी के DGP प्रशांत कुमार
गिरफ्तार आतंकी की मीडिया को जानकारी देते यूपी के DGP प्रशांत कुमार

कई शहरों के लोगों के संपर्क में रहा है गिरफ्तार लजर

यूपी STF ने छानबीन में यह तथ्य भी पाया है कि इस Babbar Khalsa International Terrorist लजर मसीह के संपर्क में दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद सहित कई अन्य शहर में रहने वाले कई लोग हैं।

Babbar Khalsa International Terrorist लजर मसीह से कुछ लोग रेगुलर जुड़े हुए थे। उनसे यह Babbar Khalsa International Terrorist लजर मसीह अलग-अलग बहाने से बात करते हुए जरूरी मदद मांगता था।

फिलहाल STF के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों की टीम आतंकी लजर के स्थानीय मददगारों से लेकर उसके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है‍ं। लजर मसीह के मोबाइल और पर्ची में मिले नंबरों की कॉल डिटेल रिपोर्ट (CDR) भी निकलवाई जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि महाकुंभ में हमले की साजिश में और कितने लोग शामिल हो सकते हैं।

CDR आने के बाद आतंकी के नेटवर्क में रहने वाले करीबियों, सहयोगियों पर भी कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी है।

बीते गुरूवार को DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि – ‘…गिरफ्तार आतंकी बब्बर खालसा का सक्रिय सदस्य है। पाकिस्तान और विदेशों में रहकर ये लगाकर काम कर रहा था। आतंकी ने अपना आधार कार्ड फर्जी पते के साथ गाजियाबाद का बनाया हुआ है।

…पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया हुआ था। अभी तक जो जानकारी हमारे पास है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि यह गिरफ्तार आतंकी महाकुंभ में गड़बड़ी करने के लिए आया था।

…इस पर महाकुंभ में आतंकी घटना की साजिश रचने का भी आरोप है। इस आतंकी ने महाकुंभ में घटना को अंजाम देने के बाद पुर्तगाल भाग निकलने की प्लानिंग की हुई थी। हालांकि, वो अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सका।

गिरफ्तार आतंकी के साथ STF की टीम।.
गिरफ्तार आतंकी के साथ STF की टीम।.

STF ने Babbar Khalsa International Terrorist को ऐसे दबोचा…

गत दिनों यूपी के पीलीभीत में छिपे आतंकियों की हुई गिरफ्तारी के बाद से उत्तर प्रदेश STF ने पंजाब पुलिस से इनपुट लेते हुए साझा ऑपरेशन पर जोर दे रखा ताकि यूपी में कोई भी आतंकी या अपराधी पनाह ना ले सके या ना छिप सके।

उसी क्रम में Babbar Khalsa International Terrorist लजर मसीह के बारे में इनपुट मिला। पता चला कि यह आतंकवादी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से भाग गया था।

फिर इस Babbar Khalsa International के Terrorist की तलाश में मुखबिरी नेटवर्क एवं अन्य साक्ष्यों – गतिविधियों के आधार पर यूपी STF ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर साझे ऑपरेशन की तैयारी की। दोनों राज्यों की साझा टीमों ने गुरूवार तड़के 3.20 बजे ही कौशांबी जिला के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया।

बीते गुरुवार की सुबह पूरे मामले की पुष्टि करते हुए यूपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने की थी। यूपी STF के ADG अमिताभ यश ने बीते गुरूवार सुबह ही पुष्ट किया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है।

गिरफ्तार आतंकी लजर मसीह की सीसीटीवी में कैद तस्वीर।
गिरफ्तार आतंकी लजर मसीह की सीसीटीवी में कैद तस्वीर।

बाद में ब्योरा देते हुए यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि – ‘गिरफ्तार आतंकी लजर मसीह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और मादक पादार्थ मंगाता था। इसके अलावा विदेशी हथियार भी मंगाता था। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी का  ISI के 3 एजेंटो के साथ संपर्क था। उन ISI एजेंटों से ये लगातार बातचीत किया करता था।

गिरफ्तार आतंकी लाजर मसीह
गिरफ्तार आतंकी लाजर मसीह

…महाकुंभ में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश का इनपुट महाकुंभ शुरू होने के दौरान ही मिला था। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस है।

…उसी क्रम में तुरंत यूपी पुलिस की STF ने पड़ताल शुरू की तो तार पंजाब तक पहुंचे। तुरंत पंजाब पुलिस को भी इस ऑपरेशन में साझा किया गया और मजबूत निगरानी के चलते महाकुंभ के दौरान आतंकियों की तमाम प्लानिंग परवान नहीं चढ़ सकीं।

लगातार ठिकाना बदलते इस आतंकी को आखिरकार महाकुंभ के समापन के बाद कौशांबी से अब दबोच लिया गया है। पकड़ा तो ये लखनऊ या कानपुर से भी जा सकता था लेकिन कौशांबी में दबोच लिया गया।

…गिरफ्तार आतंकी के पास या उससे जब्त हुए मोबाइल से जो चीजें निकलकर आएंगी, अगर इनका कहीं कोई संबंध मिलता है तो तो हम आपसे जरूर साझा करेंगे…।’

Related Posts

गौतम हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बहन के प्रेम संबंध...

गौतम हत्याकांड का खुलासा, बहन का प्रेमी ही है मुख्य आरोपी सीतामढ़ी : सीतामढ़ी पुलिस ने गौतम हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता पाई है। बहन...

अररिया नर्सिग होम से नवजात की चोरी का पुलिस ने किया...

अररिया नर्सिग होम से नवजात की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, बच्चा बरामद, महिला गिरफ्तार अररिया : नर्सिंग होम से बच्चा हुए नवजात बच्चा...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी...

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel