31.5 C
Jharkhand
Tuesday, April 16, 2024

Live TV

44 साल बाद सदन में प्राइवेट बिल लाने की तैयारी

PATNA: 44 साल बाद बिहार के सदन में प्राइवेट बिल लाने

sudhakar singh 1

की तैयारी चल रही है. यह बिल पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह

ला रहे हैं. पटना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए

सुधाकर सिंह ने कहा कि कृषि कानून में सुधार

के लिए प्राइवेट बिल पेश करेंगे. जिसमें कई नये प्रावधान किए गए हैं.


सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप


पूर्व कृषि मंत्री ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते

हुए कहा कि वर्तमान सरकार की गलतियों के कारण आज

बिहार के किसान को हर साल घाटा हो रहा है.

जहां बिहार में चावल 22 सौ किलो प्रति हेक्टेयर की उपज है तो पंजाब में 48 सौ किलो प्रति हेक्टेयर है. पंजाब के किसानों की आमदनी से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों को 20000 करोड़ का सालाना कम आय हो रहा है जो एक स्टेट का बजट के बराबर है.


शीतकालीन सत्र में प्राइवेट बिल लाएंगे


पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि शीतकालीन सत्र में प्राइवेट बिल लाएंगे जिसका नाम होगा कृषि उपज और पशुधन विपणन एवं मंडी स्थापना विधेयक. उन्होंने विधायकों का साथ मिलने की उम्मीद जताई है. सुधाकर सिंह ने कहा कि जब 2006 में बिहार में कृषि उपज बाजार समिति अधिनियम समाप्त किया गया था तो इसे बड़ा सुधारवादी कदम बताया गया था उस समय नीतीश कुमार को सत्ता संभाले हुए एक साल हुआ था लेकिन आज 16 साल बीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि इतने साल बाद भी किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए बाजार नहीं मिल पा रहा है और किसान अपने सामान को औने पौने दाम में बेच रहे हैं.
1978 के बाद विधानसभा में लाया जा रहा प्राइवेट बिल

पूर्व कृषि मंत्री ने बताया कि 1978 के बाद विधानसभा में पहली बार प्राइवेट बिल लाया जाएगा. उन्होंने सभी विधायकों से इस बिल का समर्थन देने की अपील की है.

विधेयक किसानों के लिए फायदा लाने वाला है- सुधाकर सिंह


पूर्व कृषि मंत्री ने बताया कि नया मंडी कानून से बिहार की दशा बदल जाएगी, इस बिल को लोगों के बीच चर्चा के लिए लाया जा रहा, बिल में मुख्य रुप से जो बातें हैं उसमें हर 10 किलोमीटर पर कृषि मंडी का निर्माण की बात , इसका संचालन सरकार द्वारा चुने प्रतिनिधि करेंगे, कृषि कानून में हर मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles