Big Breaking- झारखंड में सभी सार्वजनिक, धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की तैयारी शुरु

Ranchi-झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक बेतहाशा वृद्दि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अरुण कुमार सिंह ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार को पत्र लिख कर राज्य में एक बार फिर से कड़े प्रतिबंधों को लागू करने की सिफारिश की है.

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अरुण कुमार सिंह ने अपने पत्र में 15 जनवरी तक पूरे राज्य में रात्रि कर्फ्यू के साथ ही  स्कूल कॉलेज समेत तमाम शैक्षणिक संस्थान, मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, पार्क, आदि को बंद करने का सुझाव दिया है.

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने 15 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज को बंद कर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करने, पार्क और स्पोर्टस कॉम्पलेक्स  को बंद रखने, स्वीमिंग पुल, जिम और इनडोर स्टेडियम बंद करने, शादी समारोह और अंतिम संस्कार में अधिकतम      50 लोगों की शामिल करने की अनुमति दिये जाने का सुझाव दिया गया है.

इस दौरान  किसी भी तरह के मेला के आयोजन की अनुमति नहीं जाएगी.  हाट-बाजार की अनुमति तो होगी मगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुरी होगा. रेस्टोरेंट बंद रहेंगे, लेकिन होम डिलिवरी की अनुमति नहीं दी जाएगी. सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में 50 फीसद उपस्थिति की अनुमति होगी.  लेकिन एसी और हीटर चलाने की अनुमति नहीं होगी.  मॉल को बंद करने की सलाह दी गयी है, लेकिन यदि इसे खोला  भी जाता है तो  25 फीसदी वैक्सिनेटेड ग्राहकों  को ही आने की अनुमति होगी.  बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट जरुरी अनिवार्य होगा.  इसके साथ ही शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने की भी सलाह दी गई है. राशन के अतिरिक्त अन्य दुकानों के लिए रविवार की बंदी अनिवार्य करने का सुझाव दिया गया है.  5 साल से छोटे बच्चों  को छोड़कर बाकि लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 20 =