रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को रांची पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री चंदनकियारी में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, जहां पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद वे गुमला में भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा :
शाम को प्रधानमंत्री रांची में रोड शो करेंगे, जो ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक आयोजित होगा। यह रोड शो भाजपा के चुनावी प्रचार में बड़ा आकर्षण होगा। प्रधानमंत्री 13 नवंबर को, जो पहले चरण का मतदान दिवस है, फिर से झारखंड आएंगे और सारठ व गोड्डा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो को ध्यान में रखते हुए रांची में दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। ट्रैफिक एसपी ने विशेष मार्गों की घोषणा की है, जिनमें एयरपोर्ट और शहर के अन्य प्रमुख स्थानों के लिए वैकल्पिक रास्ते शामिल हैं। एयरपोर्ट जाने वाले वाहन पुराना हाइकोर्ट से हेथू बस्ती के रास्ते जाएंगे।

शहरवासियों को शाम साढ़े चार बजे से सात बजे के बीच एयरपोर्ट से पंडरा बाजार और न्यू मार्केट चौक तक के मार्गों पर संभावित भीड़भाड़ से सावधान रहने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है ताकि यातायात को सुचारू रखा जा सके।
झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के प्रचार कार्यक्रमों से भाजपा के समर्थन में बड़ा जनसमूह जुटने की संभावना है।
Highlights