कटिहार : कटिहार नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि उत्पाद विभाग के अधिकारी शराबबंदी के नाम पर जनता से वसूली का धंधा चला रहे हैं। पीड़ित परिवार ने दावा किया कि 23 अगस्त को उनकी पोती के जन्मदिन की खुशियां अचानक खाक में बदल गईं। जब सिविल ड्रेस में उत्पाद विभाग के अधिकारी और सिपाही उनके घर में घुस पड़े। बिना किसी वारंट सीधे तलाशी शुरू हुई और किस्मत से एक बोतल शराब भी मिल गई। बस फिर क्या था। परिवार का कहना है कि अधिकारी ने मौके पर ही सेटलमेंट के नाम पर एक लाख रुपए की मोटी डिमांड ठोक दी। जब पीड़ित ने हाथ-पैर जोड़े तो मामला 38 हजार रुपए में निपटा दिया गया।
अफसर का नाम श्रीकांत सामने आया जबकि ड्राइवर कृष्णा सहयोगी के तौर पर मौजूद थे – पीड़ित
पीड़ित ने बताया कि बाद में अफसर का नाम श्रीकांत कुमार सामने आया जबकि उनके ड्राइवर कृष्णा सहयोगी के तौर पर मौजूद थे। अब परिवार ने उत्पाद अधीक्षक से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं मामले के तूल पकड़ते ही उत्पाद अधीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए हैं। अब देखना ये होगा कि वसूलीबाज अफसर पर गाज गिरेगी या फिर मामला हमेशा की तरह फाइलों में दबा रह जाएगा। सवाल बड़ा है शराबबंदी की आड़ में भ्रष्टाचार की बोतल आखिर कब टूटेगी। वहीं उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह ने कहा कि जांच होने के बाद अगर गलत पाए गए तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : कटिहार में गोलियों की गूंज, बाल-बाल बचे महेश मंडल…
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights