सुपौल : सुपौल जिला किसान संघर्ष समिति के अगुवाई में आज बिहार सरकार के नितियों के खिलाफ धरना और प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में विभिन्न संगठन के नेता कार्यकर्ता और किसान भी शामिल हुए। तमाम प्रदर्शनकारी सदर बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए समाहरणालय गेट पर पहुंचे जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
इस दौरान प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण के नाम पर जबरन किसानों की जमीन ली जा रही है। वर्षों से जिस जमीन पर किसानों का मालिकाना हक है उसे बिना मुआवजा दिए किसानों से छीना जा रहा है। सरकार की किसान विरोधी इस नीति को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गैर मजरूआ खास रैयती जमीन बचाने के लिए यह आंदोलन की जा रही है। जमीन पर अधिकार का कानूनी मान्यता लेकर रहेंगे। प्रदर्शन में किसान संघर्ष समिति, भाकपा माले, लोहिया यूथ ब्रिगेड सहित अन्य संगठन के नेता और कार्यकर्ता सहित कई किसान शामिल हुए। प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी किसान अपनी मांगो का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
यह भी पढ़े : Kosi में जलस्तर में कमी के बाद कटाव जारी, लोगों में हड़कंप
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अजय सिंह की रिपोर्ट