पटना : 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों के बाद अब BPSC TRE 3.0 के शिक्षक अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर कल यानी 20 जनवरी से ही पटना के गर्दनीबाग में धरनास्थल पर बैठे हुए हैं। दरअसल, इन लोगों की मांग है कि सप्लीमेंट्री रिजल्ट आयोग जारी करें। वहीं आज जहां BPSC TRE 3.0 के अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी चल रहा है।
बिहार में एक तरफ जहां चौथे चरण में शिक्षकों के लिए 80 हजार के करीब बहाली निकलने वाली है तो दूसरी ओर भर्ती प्रक्रिया में विभाग की खामियों को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। सवा महीने से पटना के गर्दनीबाग में 70वीं बीपीएससी के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तो कर ही रहे थे।
BPSC TRE 3.0 : सप्लीमेंट्री रिजल्ट –
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार शिक्षक भर्ती के लिए टीआरई-4 की तैयारी कर रही है लेकिन टीआरई-3 का जो सप्लीमेंट्री रिजल्ट है उसको कब जारी किया जाएगा। यह पहले बताना चाहिए। जब तक सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग के बारे में घोषणा नहीं की जाती है हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी देखें :
क्या है अभ्यर्थियों की मांग?
मंगलवार यानी 21 जनवरी को अभ्यर्थियों ने कहा कि टीआरई-3 में कक्षा एक से 12वीं तक में करीब 61 हजार रिजल्ट आया। इसमें करीब 10 से 15 हजार ऐसे शिक्षक पास हुए हैं जिनका दो-दो जगह तो कहीं तीन-तीन जगह रिजल्ट आ चुका है। वह जॉइन तो एक ही जगह करेंगे। अब उन जगहों पर जो हम लोग कुछ-कुछ नंबर से पीछे रह गए हैं विभाग उनकी बहाली करे। धरना-प्रदर्शन पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को ईमेल कर चुके हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ सहित कई अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं। अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है।
यह भी पढ़े : BPSC TRE 3.0 पुनर्परीक्षा को लेकर चेयरमैन आज कर सकते हैं कई बदलाव
विवेक रंजन की रिपोर्ट