पटना : प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) मामले को लेकर आज होने वाली सुनवाई टल गई है। न्यायाधीश की छुट्टी पर रहने के कारण सुनवाई अब चार फरवरी को होगी। आज बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराया जाने को लेकर सुनवाई होने वाली थी। आपको बता दें कि बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा मामले में आज पटना हाईकोर्ट मामले सुनवाई नहीं होगी। बेंच के उपस्थित नहीं होने के कारण आज इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी है। न्यायाधीश अरविंद सिंह चंदेल की खंडपीठ में सुनवाई होने वाली थी। इन मामलों की सुनवाई अगले सप्ताह होने की संभावना है।
यह भी पढ़े : 70वीं BPSC पीटी परीक्षा होगी रद्द, आज हाईकोर्ट से आएगा फैसला
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट