गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। सरकारी तंत्र की मिलीभगत से महिलाओं के बजाय पुरुषों के बैंक खातों में योजना की राशि डाली जा रही है। यह फर्जीवाड़ा तब उजागर हुआ जब बोआरीजोर प्रखंड के केंदुआ पंचायत में शहनवाज अंसारी नामक युवक के बैंक खाते की जांच की गई।
जांच में सामने आया कि शहनवाज अंसारी ने 14 महिलाओं की योजना की राशि अपने एसबीआई बैंक खाते में स्थानांतरित करा ली। 18 से 49 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के लिए चलाई जा रही इस योजना का लाभ एक पुरुष द्वारा उठाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
गड़बड़ी सामने आने के बाद बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, केंदुआ पंचायत के सचिव, मुखिया और प्रज्ञा केंद्र संचालकों की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उनकी भी जांच की जा रही है।
प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने और राशि की रिकवरी के लिए निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि योजना के तहत प्रति महिला 2500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं, लेकिन इस घोटाले में बड़ी धनराशि का दुरुपयोग किया गया है।
प्रशासन को संदेह है कि इस योजना में व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा किया गया है और आगे की जांच में अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है।