रांची: सीआरसी द्वारा विश्व डिस्लेक्सिया दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीआरसी में अध्यनरत छात्रों ने पैदल यात्रा निकाला तथा आम जनमानस में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न स्लोगन वाले पोस्टर्स के साथ जनमानस के बीच पहुंचकर डिस्लेक्सिया के बारे में अवगत कराया l
सीआरसी के आसपास के लोगों से मिलकर डिस्लेक्सिया के बारे में जागरूकता पैदा करते हुए डिस्लेक्सिया के बच्चों के पुनर्वास से संबंधित विषयों तथा उनको समावेशित करने, उनके शिक्षा को उच्च स्तर प्रदान करने,उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु आम जनमानस को अवगत कराया l
इस अवसर पर छात्रों के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों के अभिभावक व दिव्यांगजन भी शामिल हुए l विश्व डिस्लेक्सिया दिवस के अवसर पर सीआरसी के कॉन्फ्रेंस रूम में एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई।
जागरूकता के साथ-साथ केंद्र में आने वाले डिस्लेक्सिया से प्रभावित बच्चों के शिक्षा संबंधी हस्तक्षेपन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई तथा उनके उचित पुनर्वास हेतु रणनीति भी बनाई गई l