सार्वजनिक वितरण विभाग ने जारी किए तीन एप, अब नहीं लगाना पड़ेगा अधिकारियों का चक्कर

 

Ranchi– जेएसएससी भवन, कडरू में खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री रामेश्वर उरांव ने योजनाओं के क्रियान्वयन में सूचना तकनीक का उपयोग पर अधिकारियों के साथ मंथन किया. इस अवसर पर तीन एप भी लांच किया गया. पहला एप सप्लाई चैन मैनेजमेंट से संबंधित है, दूसरा कंजूमर एंपावरमेंट से, जबकि तीसरा डीलर लाइसेंस मैनेजमेंट सिस्टम से संबद्ध है.

रामेश्वर उरांव ने कहा कि इन एपों के माध्यम से खाद्यान्न विभाग की कार्यप्रणाली को आसान बनाने में मदद मिलेगी. अब डीलरों को अधिकारियों और दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को सही वजन में अनाज मिल सकेगा.

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि हमारी कोशिश 65 लाख परिवारों को सही समय पर समुचित खाद्यान्न उपलब्ध करवाने की है.  बीच-बीच में कई तरह के सुझाव और शिकायतें मिलती रहती है, हमारी कोशिश उसे हर संभव तरीके से हल करने की है.

डाकिया योजना के क्रियान्यवयन पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि इस योजना की शुरुआत समाज के वचिंत तबकों तक अनाज पहुंचाने के लिए की गयी थी, लेकिन कुछ स्थानों पर इसमें कमियां पायी जा रही है.

हर दिन सरकार गिराने का देखा जाता है सपना 

राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा करते हुए रामेश्वर उरांव ने कहा कि कुछ लोग यह उम्मीद पाले हैं कि सरकार गिर जाएगी.  लेकिन सच्चाई है कि सरकार से किसी को कोई नाराजगी नहीं है. और ना ही मुझे कोई ऐसी खबर है. हमें काम करने वाले लोग पंसद है, मैं खुद भी काम करने वाला इंसान हूं. जिनके द्वारा भी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जाएगी, उनका फिर से विधान सभा में जीत कर आना मुश्किल है, जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी.  वैसे हम पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.

भाजपा पर  निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की कोशिश गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने की है. उनके द्वारा हर दिन सपना देखा जाता है. कहा जा रहा था कि बंगला में सरकार बनते ही झारखंड की सरकार गिर जाएगी, लेकिन जनता ने उन्हे वहां नकार दिया. इस तरह की कोशिश करने वालों को जनता खुद ही नकार देगी.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =