Purnea Police ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ 2 को दबोचा

Purnea Police

पूर्णिया: बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशा का कारोबार तेजी से बढ़ने लगा है। सुखा नशा का तस्करी भी खुलें बड़ी संख्या में की जा रही है। बुधवार की रात पूर्णिया की पुलिस ने स्मैक के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल की और करीब पांच किलो स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात रात्रि गस्ती के दौरान मुफस्सिल थाना की पुलिस बेलौरी स्थित एनएच 31 पर स्थित ओवर ब्रिज पर एक कार को रुकवा कर जब जांच करने की कोशिश की तो इस दौरान एक युवक भागने की कोशिश करने लगा।

पुलिस ने युव को खदेड़ कर पकड़ लिया और जब कार की तलाशी ली तो कार से करीब पांच किलों स्मैक बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि पुलिस ने कुल पांच किलो 190 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया। दोनों तस्कर रोशन कुमार और रिकी सिंह है। तस्करों के पास से पुलिस ने स्मैक के साथ ही चार मोबाइल, करीब 2050 रुपया नकद, 50 रूपये नेपाली मुद्रा, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया।

यह भी पढ़ें-   Sheikhpura में नाटो साव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

https://youtube.com/22scope

पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट

Purnea Police Purnea Police Purnea Police

Purnea Police

Share with family and friends: