पूर्णिया डीआईजी पहुंचे ARARIA, लिया वेयर हाउस और डिस्पैच सेंटर का जायजा

ARARIA

अररिया: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है और इसी क्रम में पूर्णिया के डीआईजी विकास कुमार शुक्रवार को ARARIA पहुंचे। अररिया में डीआईजी ने ईवीएम वेयर हाउस और डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी और अन्य अधिकारीयों को कई दिशा निर्देश दिए।

 ये भी पढ़ें- – ‘राजद और कांग्रेस का व्यवहार महिला विरोधी’

इस दौरान डीआईजी ने कहा कि ARARIA पड़ोसी देश नेपाल की सीमा से सटा हुआ है इसलिए पुलिस और एसएसबी को साझा तरीके से काम करना होगा। दोनों को संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान भी चलाना होगा और अभियान चलाई भी जा रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर हम अपने स्तर से पूर्ण रूप से तैयार हैं और भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

araria

Share with family and friends: