वैशाली: वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र निवासी रोजगार सेवक मो मुमताज की बीते दिनों अपराधियों ने चाकू कर गोद कर हत्या कर दी थी। मृतक के परिजनों से मुलाकात करने के लिए गुरुवार को पूर्णिया के MP पप्पू यादव पहुंचे। MP पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वैशाली और मुजफ्फरपुर अपराधियों का गढ़ बन गया है। प्रायः प्रतिदिन हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाएं घट रही है।
आज अधिकतर युवा स्मैक, चरस, गांजा, अफीम जैसे नशे का शिकार हो रहे हैं। पूर्णिया के MP ने औद्योगिक थाना क्षेत्र में व्यवसायी गोपाल खेमका के बेटे की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भी हमने आवाज उठाई थी अब उनके पिता गोपाल खेमका की भी हत्या अपराधियों ने कर दी। ये हत्याएं नेता, पदाधिकार और अपराधियों की गठजोड़ के कारण हो रही हैं। जब नेता जमीन की खरीद बिक्री और ठेकेदारी करेंगे तो फिर बिहार कभी सुरक्षित नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें – गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया राजधानी, कुख्यात बालू माफिया को दिनदहाड़े भूना…
गोपाल खेमका हत्याकांड और एक आरोपी के एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग करते हुए पूर्णिया MP ने कहा कि बिहार पुलिस किसी भी मामले में अपराध और अपराधियों के सरगना तक नहीं पहुंच पाती है। छोटे मोटे अपराधी को पकड़ कर वाहवाही लुटती है। इस दौरान पप्पू यादव ने मो मुमताज की पत्नी को सरकारी नौकरी और 20 लाख रूपये मुआवजा समेत आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने की भी मांग की।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- ‘खोपड़ी खोल देंगे’, कैमूर में प्रोफेसर को मिली जान से मारने की धमकी…
वैशाली से दिवेश कुमार की रिपोर्ट