भागलपुर: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भागलपुर के इस्माइलपुर भिट्ठा गांव निवासी सेना के जवान संतोष यादव शहीद हो गये। उनके शहादत की खबर सुनते ही उनके परिजन समेत पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई इसके साथ ही शहीद के पैतृक आवास पर लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव पहुँचाया जायेगा लेकिन उससे पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया। MP MP MP MP MP
वे करीब डेढ़ घंटे तक शहीद के परिजनों के साथ रहे और बच्चों को उन्होंने प्यार किया। इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने शहीद की पत्नी की आर्थिक मदद भी की और उनकी बेटी को पढाई में मदद करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सांसद पप्पू यादव ने सरकार पर हमला भी किया और कहा कि आखिर देश के जवान कब तक शहीद होते रहेंगे और राजनेता अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते रहेंगे।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और Action, उच्चायोग के अधिकारी को 24 घंटे के अंदर…
पहलगाम आतंकी हमला के बाद भारत ने जब बदले की कार्रवाई की तो फिर उसे अंजाम तक क्यों नहीं पहुँचाया। देश में हर दिन जवान शहीद हो रहे हैं। हम शहीद के परिवार के साथ हैं और और उनकी हर तरह से मदद करेंगे साथ ही सरकार से भी हर जरूरी सहायता दिलवाएंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मक्का और मखाना के लिए भी लागू होगा MSP, सहकारिता मंत्री ने कहा ‘सरकार…’
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट