रणक्षेत्र में तब्दील हुआ पूसा विश्वविद्यालय, जानिए पूरा मामला

छात्र की मौत के बाद भारी बवाल, कई वाहनों को किया आग के हवाले

समस्तीपुर : रणक्षेत्र में तब्दील हुआ पूसा विश्वविद्यालय- जिले के

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में बीती रात एक छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. घंटों विश्वविद्यालय कैंपस रणक्षेत्र में तब्दील रहा.

घटना से गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की.

इस दौरान कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया.

तेज रफ्तार पिकअप ने छात्र को मारी जोरदार टक्कर

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के बीटेक बायोटेक के छात्र अखिल साहू के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्र अखिल

अपने एक दोस्त रोहित के साथ महमद्दा गांव जा रहा था.

उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसे ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल छात्र को इलाज के लिए पूसा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन छात्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

22Scope News

अस्पताल प्रबंधन पर आक्रोशित छात्रों ने लगाया गंभीर आरोप

मौत की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय के छात्र उग्र हो गए और उन्होंने अस्पताल एकेडमिक बिल्डिंग में तोड़फोड़ शुरू कर दी और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. छात्रों का आरोप है कि छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर के बाद अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया था और ना ही विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से कोई सहयोग दिया गया. जिससे नाराज छात्र उग्र हो गए.

अनिश्चितकाल के लिए विश्वविद्यालय बंद

विश्वविद्यालय में छात्रों के उग्र रूप को देखते हुए अनिश्चितकालीन के लिए विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया है वहीं हॉस्टल को अविलंब खाली करने का निर्देश दिया गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. छात्रों का आरोप है कि हंगामा के दौरान पुलिस के द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई और छात्रों पर लाठीचार्ज भी किए गए हैं, जिससे कई छात्र घायल हो गए.

अजमेर का था मृतक छात्र

मृतक छात्र अखिल साहू मूल रूप से राजस्थान के अजमेर का रहने वाला था. राजस्थान से परिजन समस्तीपुर के लिए निकल चुके हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. कोई इस संदर्भ में मृतक छात्र के मित्र का कहना है कि अखिल का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.घायल अखिल को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर गए थे. विश्वविद्यालय परिसर में तोड़फोड़ की घटना मुझे मालूम नहीं है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें ही कार्रवाई के लिए चिन्हित किया है.

लगभग तीन करोड़ का हुआ नुकसान- कुलपति

वही इस संदर्भ में कुलपति डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जो भी दोषी छात्र होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. लगभग तीन करोड़ रुपए की समान क्षतिग्रस्त हुई है और उन्होंने स्थानीय पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए बताया कि पुलिस देरी से पहुंची. इस वजह से आक्रोशित छात्र ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस के QRT टीम के द्वारा कुल 16 राउंड फायरिंग की गई, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई.

दोषियों पर होगी कार्रवाई- वीसी

विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी और जो भी दोषी होंगे उन्हें विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे घटनाक्रम में स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठ रहा है कि पूसा थाना के महज 200 मीटर की दूरी पर इतनी बड़ी घटना हो जाती है और पुलिस को भनक तक नहीं लगती.

रिपोर्ट: सुनील कुमार

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के 13 स्नातकोत्तर विभाग को मान्यता के लिए संघर्ष की चेतावनी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =