Jamshedpur-लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों से पूरा शहर गुलजार है.
लोग-बाग छठव्रती की सेवा में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है. कदमा में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया. छठव्रतियों के बीच फल और सूप का वितरण किया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रधुवर दास ने भी छठव्रतियों के बीच फल और सूप का वितरण किया.
इस अवसर पर भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहें. बता दें कि इस रधुवर दास इसके पहले भी जमशेदपुर मे छठव्रतियों के बीच फल, प्रसाद और सूप का वितरण करते रहे है. मुख्यमंत्री रहते हुए भी छठव्रतियों के बीच जाते रहे थें.
रिपोर्ट लाला जबीं