रघुवर दास ने मनाया रक्षाबंधन, मुस्लिम समाज के सैकड़ो महिलाओं ने बांधी राखी

जमशेदपुरः मुस्लिम समाज के सैकड़ो महिलाओं ने बांधी राखी – भाई बहन का अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन पूरे देश में बड़े ही धूमधाम और और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास अपने बहन के यहां पहुंचकर राखी बंधुवाई. रघुवर दास के तीनों बहन एग्रीको स्थित बड़े बहन के आवास पहुंची. राखी बांध भाई के सुख समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की. वहीं भाई ने तीनों बहनों को पैर छू आशीर्वाद लिया.

मुस्लिम समाज के सैकड़ो महिलाओं ने बांधी राखी

वहीं इस मौके पर मुस्लिम समाज के सैकड़ो महिलाएं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को राखी बांधी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ₹200 गैस में छूट देने पर बधाइयां दी. साथ ही मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक जैसे मुद्दे पर भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने जो महिलाओं के लिए की है. वह काबिले तारीफ है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी बधाई दी. वहीं रघुवर दास ने रक्षाबंधन की बधाइयां देते हुए प्रधानमंत्री द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को ₹200 गैस में छूट देने पर देश के प्रधानमंत्री को ढेर सारी बधाइयां देते हुए उनके भविष्य की कामना की.

रिपोर्टः लाला जबीन

 

Share with family and friends: