हेमंत को रघुवर की चेतावनी, एक सप्ताह में पूरी हो पुलिस कर्मियों की मांग

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार को पुलिस कर्मियों की मांगों को एक सप्ताह के अन्दर पूरा करने की चेतावनी दी है. रधुवर दास ने कहा है कि पुलिस कर्मियों की मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में वे भी खुद पुलिस कर्मियों के साथ धरने पर बैठेंगे, सरकार को सलाह देते हुए कहा कि एक साथ सभी पुलिस कर्मियों की नियुक्ति नहीं कर रिटायरमेंट के बाद खाली होने वाले पदों पर इनकी सीधी नियुक्ति की जाय. साथ ही, शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को आर्थिक सहायता मिले. सहायक पुलिस कर्मियों को पाप कहे जाने पर भड़के रघुवर दास ने इसे  झारखंड की जनता का अपमान कहा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए रघुवर दास ने कहा कि रघुवर जमीन का व्यक्ति है, चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ, हमने अपनी पहचान आंदोलन से बनाई है. सहायक पुलिस कर्मियों को आंदोलन पर डटे रहने की सलाह देते हुए कहा कि मांगों के समर्थन में आज ही सरकार को पत्र लिखूंगा.

सीएम आज 10459 नए पुलिसकर्मियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 1 =