Friday, September 26, 2025

Related Posts

Rahul Gandhi ने महाराष्ट्र के किसानों से किए 3 नए चुनावी वादे

डिजीटल डेस्क : Rahul Gandhi  ने  महाराष्ट्र के किसानों से किए 3 नए चुनावी वादे। महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के महायुति के खिलाफ महाविकास अघाड़ी की ओर कांग्रेस अपने सियासी तरकश से एक के बाद एक तीर छोड़े जा रही है।

चुनाव घोषणा-पत्र से पहले किए गए वादों के अलावा महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के पक्ष में चुनावी फिजां को मोड़ने के लिए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने शुक्रवार को एक और दांव चला।

Rahul Gandhi ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के किसानों से 3 नए चुनावी वादे किए हैं। ये वादे महाराष्ट्र के किसानों से सीधे जुड़े प्याज, सोयाबीन और कपास को लेकर है।

Rahul Gandhi बोले – ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही महाविकास अघाड़ी

महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी की ओर से 3 नए वादे करते हुए कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्स पर पोस्ट साझा किया है। Rahul Gandhi ने शुक्रवार को कहा कि –‘महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र के किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है।

पहला सोयाबीन के लिए 7000 प्रति क्विंटल एमएसपी और बोनस, प्यार के लिए उचित कीमत तय करने के लिए कमेटी और कपास के लिए भी सही एमएसपी की व्यवस्था देंगे।

…पिछले 3 चुनावों से भाजपा सोयाबीन के लिए 6000 रुपये की एमएसपी का वादा कर रही है, लेकिन आज भी किसान अपने खून-पसीने से उगाए सोयाबीन को 3000-4000 रुपये में बेचने को मजबूर हैं। महाविकास आघाड़ी हमारे अन्नदाताओं को उनका हक, मेहनत का फल और न्याय दिलाएगी’।

शुक्रवार को झारखंड में हेलीकॉप्टर में बैठे राहुल गांधी की फोटो।
शुक्रवार को झारखंड में हेलीकॉप्टर में बैठे राहुल गांधी की फोटो।

महाविकास अघाड़ी के जारी चुनावी घोषणापत्र से अलग हैं Rahul Gandhi  के नए वादे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से घोषणा-पत्र पहले ही जारी हो चुका है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने कई बड़े वादे किए हैं। महाविकास अघाड़ी के 5 बड़े वादों की में समानता का वादा, किसानों की मदद और समृद्धि, महालक्ष्मी योजना, कुटुंब रक्षण और बेरोजगार युवाओं के लिए हर महीने 4000 रुपए की आर्थिक मदद शामिल है।

इसमें महाविकास अघाड़ी के समानता का जो वादा है उसमें जातिगत जनगणना और 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटाने का प्रयास शामिल है। साथ ही किसानों की मदद और समृद्धि को लेकर जो वादे किए गए हैं उसमें 3 लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ, नियमित ऋण अदायगी पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि शामिल है।

इसके अलावा महालक्ष्मी योजना में एमवीए की ओर से सरकार में आने पर महिलाओं को हर महीने 3000 और महिलाओं-लड़कियों को मुफ्त में बस यात्रा का वादा किया गया है।

कुटुंब रक्षण के वादे में हर परिवार के लिए 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा के अलावा मरीजों को दवाइयां भी मुफ्त मिलेंगी। सबसे आखिरी वादा युवाओं के लिए हैं और कहा गया है कि अगर महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार बनती है तो राज्य के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4000 रुपए मिलेंगे।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe