मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने बिहार में रेलवे के विकास के लिए 95 हजार करोड़ रुपए का रेलवे का इन्वेस्टमेंट किया गया है। जिसमें पटरी की डबलिंग, मल्टी ट्रैकिंग, कार्गो टर्मिनल और स्टेशन का कार्य शामिल है। बिहार में 98 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास अमृत भारत स्टेशन बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। यह बातें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुजफ्फरपुर जंक्शन के 442 करोड़ रुपए के पुनर्विकास परियोजना मॉडल का रेलवे अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कही।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा कि बिहार के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी श्रद्धा है। बिहार को छूते हुए 12 बंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही है। इस बार के नए बजट में 50 नए नमो भारत गाड़ियां बनाई जाएगी। कम दूरी वाले शहर में नमो भारत गाड़ियां चलाई जाएगी, लंबी दूरी के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। आने वाले समय में बहुत जल्द बिहार में वंदे स्लीपर ट्रेन चलाई जाएगी।
यह भी देखें :
वैष्णव ने बताया कि इस बार के बजट में बिहार के रेल के विकास में 10 हजार 66 करोड़ रुपए का बजट दिया है। 10 वर्ष के पहले के बजट का नौ गुना ज्यादा है। आने वाले पांच वर्षों में रेलवे का विकास होगा। मुजफ्फरपुर जंक्शन के पुनर्विकास मद में 442 करोड़ रुपए का काम चल रहा है। नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी और दरभंगा का रेल दोहरीकरण कार्य चल रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक कुमार और हरिमोहन चौधरी के अलावा कई रेलवे के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Bettiah पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कहा ‘डबल इंजन की सरकार…’
संतोष कुमार की रिपोर्ट
















