पटना : अब यात्रियों को पटना से राजगीर जाना काफी आसान हुआ। यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। पटना-राजगीर स्पेशल एक्सप्रेस 03250/03249 (दैनिक) ट्रेन का परिचालन भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-10 से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर रेलवे के अधिकारी और भाजपा विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद थे। जहां इस मौके पर पटना जंक्शन पर यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं था। यात्री की काफी भीड़ पटना जंक्शन प्लेटफार्म नंबर-10 पर देखी गई और लोगों में खुशी साफतौर पर झलक रही थी।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पर आज से गाड़ी संख्या- 03250/03249 (पटना राजगीर-पटना स्पेशल एक्सप्रेस) के नई परिचालन का पटना जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रेलवे की आधुनिकीकरण एवं यात्रियों के सुगम यात्रा हेतु किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया।
यह ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन होगा जो संसदीय क्षेत्र के सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। जिसमें प्रसिद्ध मां जगदंबा का स्थान और करौटा स्टेशन भी है जहां हजारों की संख्या में यात्री माता रानी का दर्शन करने पहुंचते है। इस ट्रेन के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों की यात्रा गतिशील और सुगम होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।
विवेक रंजन की रिपोर्ट