Friday, August 1, 2025

Related Posts

रेलवे ने 8 ट्रेनों के समय-सारणी में किया आंशिक परिवर्तन, देखें पूरी लिस्ट

पटना : रेलवे ने 8 ट्रेनों के समय-सारणी में किया आंशिक परिवर्तन ट्रेन से

सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहद काम की खबर है.

रेलवे ने आठ ट्रेनों के समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया है.

जिसकी जानकारी पूमरे ने साझा की है.

पूर्वी मध्य रेलवे ने बताया कि समय का बदलाव तकनीकी कारणों से की गई है.

यहां इस बदलाव से जुड़ी पूरी जानकारी दी जा रही है.

1. गाड़ी संख्या 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस – दिनांक 10.05.2022 से

पाटलीपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार

14.50 बजे पाटलीपुत्र से प्रस्थान कर 14.56 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट पहुंचेगी

और यहां से 14.57 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

इस ट्रेन का पहलेजा घाट और गोरखपुर के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

2. गाड़ी संख्या 13246/13248 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी/कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस

दिनांक 10.05.2022 से राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13248 राजेन्द्रनगर-कामाख्या एक्सप्रेस तथा

दिनांक 12.05.2022 से राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13246 राजेन्द्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस

संशोधित समयानुसार 23.15 बजे राजेन्द्रनगर से प्रस्थान कर 23.26-23.28 बजे

पटना साहिब, 23.35-23.37 बजे बंकाघाट, 23.44-23.46 बजे फतुहा, 23.54-23.56 बजे

खुसरूपुर, 00.10-00.12 बजे बख्तियारपुर, 00.23-00.25 बजे बाढ़ स्टेशनों पर रूकते हुए

आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का मोकामा और

न्यू जलपाईगुड़ी/कामाख्या के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

3. गाड़ी संख्या 03611 पटना-सासाराम पैंसेजर स्पेशल – दिनांक 10.05.2022 से पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03611 पटना-सासाराम पैंसेजर स्पेशल संशोधित समयानुसार 15.10 बजे पटना जं. से प्रस्थान कर 15.15-15.17 बजे सचिवालय हाल्ट, 15.22-15.24 बजे फुलवारी शरीफ, 15.32-15.37 बजे दानापुर, 15.41-15.43 बजे नेउरा, 15.50-15.52 बजे सदीसोपुर स्टेशनों पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का बिहटा और सासाराम के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

4. गाड़ी संख्या 03284 पटना-बरौनी मेमू पैंसेजर स्पेशल – दिनांक 10.05.2022 से पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03284 पटना-बरौनी मेमू पैंसेजर स्पेशल संशोधित समयानुसार 08.15 बजे पटना जं. से प्रस्थान कर 08.22-08.23 बजे सचिवालय हाल्ट, 08.27-08.28 बजे फुलवारी शरीफ, 08.40-08.42 बजे पाटलीपुत्र, 08.48-08.49 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का पहलेजाघाट और बरौनी के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

5. गाड़ी संख्या 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस – दिनांक 02.05.2022 से जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 03.15 बजे जयनगर से प्रस्थान कर 03.27-03.29 बजे खजौली तथा 03.38-03.40 बजे राजनगर स्टेशनों पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का मधुबनी और पटना के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इसके साथ ही गाड़ी संख्या 13234 दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस दिनांक 10.05.2022 से दानापुर से 07.00 बजे के बदले 06.50 बजे राजगीर के लिए प्रस्थान करेगी.

इसी तरह 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस दिनांक 10.05.2022 से दानापुर से 06.50 बजे के बदले 07.00 बजे जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी.

रिपोर्ट : शक्ति

रेल परिचालन का कार्य आज महिलाओं के जिम्मे

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe