रांची: होली के त्योहार को लेकर यात्रियों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और हवाई अड्डों पर देखी जा रही है। सड़क, रेल और हवाई मार्ग से घर जाने के लिए लोगों ने पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी है। नियमित ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है, जबकि बसों और हवाई जहाजों में भी सीटें तेजी से भर रही हैं।
Highlights
रेलवे की तैयारी और स्पेशल ट्रेनें
रांची रेल मंडल ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गोरखपुर और जयनगर के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। इसके अलावा, भारतीय रेलवे ने गोंदिया-पटना-गोंदिया (वाया रांची) होली स्पेशल ट्रेन के संचालन की घोषणा की है।
गोंदिया-पटना-गोंदिया होली स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल:
ट्रेन संख्या 08897 (गोंदिया-पटना) 11 और 12 मार्च को प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या 08898 (पटना-गोंदिया) 12 और 13 मार्च को प्रस्थान करेगी।
प्रमुख स्टेशनों में रांची, हटिया, मूरी, बोकारो, गोमो, कोडरमा, गया और पटना शामिल हैं।
इन ट्रेनों में कुल 23 कोच होंगे, जिसमें स्लीपर, वातानुकूलित और सामान्य कोच शामिल हैं।
इसके अलावा, 02883/02884 रांची-गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को रांची से प्रस्थान करेगी और 14 मार्च को गोरखपुर से वापसी करेगी।
हवाई यात्रा हुई महंगी
दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु से रांची आने वाले यात्रियों को हवाई यात्रा के लिए अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। होली के कारण टिकट के दाम 8500 से 10,000 रुपये तक पहुंच गए हैं।
बस और निजी वाहनों की बुकिंग में उछाल
रेलवे में टिकट नहीं मिलने के कारण लोग बसों और टैक्सियों की ओर रुख कर रहे हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली बसों का किराया 500 से 1200 रुपये तक पहुंच चुका है। वहीं, निजी टैक्सियों में 500 किमी की यात्रा के लिए 20,000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं।
होली के त्योहारी मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाने और विशेष ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है। इससे यात्रियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।