Patna: राजा रघुवंशी हत्याकांड में फरार रही मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने गाजीपुर से हिरासत में लेने के बाद अब पटना पहुंचा दिया है। सोमवार को कोर्ट ने मेघालय पुलिस को सोनम की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी, जिसके बाद उसे फ्लाइट से शिलांग ले जाया जाएगा। वहां उससे पूछताछ की जाएगी ताकि इस हाई-प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री के तमाम अनसुलझे सवालों का जवाब मिल सके।
कहां रही सोनम 17 दिनों तक?
23 मई से ही राजा रघुवंशी और सोनम दोनों लापता थे। 2 जून को शिलांग के जंगलों से राजा का शव बरामद हुआ। वहीं सोनम की लोकेशन 9 जून की रात गाजीपुर में मिली, जब उसने एक ढाबा संचालक से फोन मांगकर परिजनों से संपर्क किया। लेकिन अब सवाल यह है कि इतने दिनों तक सोनम कहां थी? क्या वह हत्यारों के साथ थी? क्या उसने अपने पति की हत्या की साजिश खुद रची?
मीडिया से चुप्पी, पुलिस से होगी अब असली पूछताछ
जब मेघालय पुलिस उसे गाजीपुर से लेकर निकली, उस दौरान मीडिया ने कई बार सोनम से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने एक भी शब्द नहीं बोला। ना अपनी सफाई दी, ना ही आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। ट्रांजिट के दौरान लगातार अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती रही।
अब पूछे जाएंगे ये बड़े सवाल:
1. क्या सोनम ही राजा की हत्या की मास्टरमाइंड है?
2. उसने हत्या की योजना कब और क्यों बनाई?
3. वह 17 दिन कहां रही और किसके साथ रही?
4. क्या किसी ने सोनम की मदद की गाजीपुर पहुंचने में?
5. क्या इस पूरे मामले में उसके घरवाले भी शामिल हैं या कुछ जानते हैं?
कोर्ट और केंद्र सरकार के दबाव में तेज हुई जांच
एमपी सरकार और केंद्र के दखल के बाद मेघालय सरकार ने जांच में तेजी लाते हुए सोनम को तलाशा और अब उससे पूछताछ की तैयारी कर रही है। इस केस में पहले से गिरफ्तार तीन अन्य लोगों ने भी पूछताछ में कई खुलासे किए हैं, जिनसे सोनम की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड पर देशभर की नजरें
चर्चित राजा रघुवंशी की हत्या ने देशभर में सनसनी फैला दी है। जिस तरह से यह हत्या कथित हनीमून ट्रिप के दौरान हुई, उसने पूरे घटनाक्रम को और रहस्यमयी बना दिया है।
Highlights