Ramgarh : जिला रामगढ़ के सीसीएल अरगड्डा जीएम ऑफिस मुख्यालय के बगल में रहने वाले मजदूर कॉलोनीयों के दर्जनों महिला पुरुषों ने पानी समस्या को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय दरवाजे में घेराव कर प्रदर्शन किया. इससे जीएम ऑफिस कार्यालय प्रांगण में तामझाम और अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. एकाएक दर्जनों महिला पुरुषों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा विभाग की भी मुश्किलें बढ़ गई थी.
Highlights
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Danuwa Accident : दनुआ घाटी में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन वाहनों में भीषण टक्कर, एक की मौत दो के कटे पैर और…

Ramgarh : तीन माह से पानी की किल्लत झेल रहे 200 मजदूर
मजदूर कॉलोनी वासियों का कहना था कि बीते तीन माह से कॉलोनी में पानी की सुचारू रूप से सप्लाई नहीं हो रही है इससे हम लोगों का दिनचर्या प्रभावित हो रहा है. बाहर से पानी प्रति छोटी टंकी 500 लीटर 350 रुपए की दर से खरीदना पड़ रहा है. पानी की परेशानी को लेकर कई बार महाप्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों को अनुरोध किया गया है. लेकिन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Ramgarh CBI Raid के बाद दो अधिकारियों के आनन-फानन में तबादले से मचा हड़कंप…
वही लोगों के कार्यालय परिसर जीएम ऑफिस में पहुंचने पर अरगड्डा एसओपी हक साहब, एसओ सिविल गौरव तिवारी, एसओई एंड एम संजीव कुमार झा, व अन्य अधिकारी पहुंचे. उन्होंने मजदूर कॉलोनी के महिलाओं पुरुषों से पानी के संदर्भ में वार्ता किया. तत्काल कार्रवाई का आश्वासन के बाद लोग वापस लौट गए. इस संबंध में एक्टू के बिजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जीएम ऑफिस प्रबंधन लोगों की पानी की समस्या दूर नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : एक ही एटीएम पर तीसरी बार चोरी की वारदात, एटीएम काटकर लाखों उड़ा ले गए चोर…
तत्काल प्रबंधन टैंकर से मजदूर कॉलोनी में पानी पहुंचाए-बिजेंद्र
इसके लिए कई बार प्रबंधन के साथ वार्ता हुई है. लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मांग किया कि तत्काल जीएम ऑफिस मजदूर कॉलोनी में पानी के टैंकर से जलापूर्ति की जाए. जिससे कॉलोनी के 200 क्वार्टर में रहने वाले सीसीएल कर्मियों के करीब 1000 परिवारों को पानी की सुविधा मिल सकें. कहा कि लोगों को पानी पीने के साथ-साथ नहाने कपड़े धोने के लिए भी पानी खरीदना पड़ रहा है. इससे आर्थिक बोझ भी बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Breaking : हरमू रोड पर बीच सड़क पर ही बैठ गई सैंकड़ों महिलाएं और करने लगी…
अंत में बताया कि यदि प्रबंधन इसे गंभीरता से नहीं लेता है, तो आगे बृहद आंदोलन किया जाएगा. बतला दे कि इससे एक दिन पूर्व बुधवार को सीसीएल सिरका परियोजना में पानी जरुरी के सवाल को लेकर तेलियाटाड़ सिरका के ग्रामीणों ने ऑफिस के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया था.मौके पर लकड़ी देवी, संजू देवी, गीता देवी, दुखनी बाई, बिट्टू सिंह, धर्मेंद्र राजभर, सुखदेव सिंह, होपना मरांडी, इंद्रजीत पटेल, राजेंद्र नायक, चरण, जागेश्वर बेदिया, प्रदीप साव, सत्येंद्र दास सहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।
रविकांत की रिपोर्ट–