Ramgarh : रामगढ़ थाना क्षेत्र के सीसीएल सिरका कोलयरी कांटा घर के समय एक हाईवे वाहन को अपराधियों के द्वारा आग के हवाले करने और फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है. सूचना के बाद सुरक्षा विभाग सिरका व रामगढ़ पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पहुंचे दशम फॉल, बीएलओ कर्मियों को किया सम्मानित…

दो से चार नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक बीते रात्रि शुक्रवार को करीब 11बजे के बाद दो से चार नकाबपोश अपराधियों के दल ने खराब पड़े सिरका कांटा घर के समीप ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाले कोयला लोड हाईवा पर दो गोलियां चलाई. जिससे वाहन में दो जगह छेद हो गया. जबकि ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- Ranchi नगर निगम क्षेत्र में इस दिन से बढ़ जाएगा पार्किंग चार्ज, ये होगी नई दर…
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों का दल उक्त स्थल से चला गया. वहीं सिरका कांटा घर के समीप एक सीसीएल सुरक्षा गार्ड के द्वारा तत्परता दिखाते हुए सीसीएल सिरका पेट्रोलियम पार्टी को खबर की गई. लेकिन उसी वक्त पर सिरका कांटा घर के पास पानी टैंकर आ रहा था. पानी टैंकर से आग लगे हाईवा पर पानी डालकर बुझाया गया.
Ramgarh : मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बताया जाता है की घटना के समय हाईवा के अंदर कोई नहीं था। वहीं प्रबंधन घटना के संबंध में ट्रांसपोर्टिंग लगे हाईवे मालिक को इसकी सूचना दे दिया है. साथ ही पुलिस को भी घटना के संबंध में जानकारी दी गई है. इसे लेकर रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : नगड़ी में अज्ञात अपराधियों ने सरेआम युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस…
वही सूत्र बताते हैं कि गोली कांड हाईवा अगलगी की जवाबदेही राहुल दुबे गैंग ने ली है. इसे लेकर पत्र भी जारी किया है. इसमें सिरका लोकल सेल और राणा ट्रेडर्स कंपनी (आउटसोर्सिंग) को चेतावनी दी है. घटना के बाद से ही दहशत का वातावरण है. वही सिरका से सौदा ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाईवे ट्रक सामान्य रूप से चलते रहे जिसे लेकर डिस्पैच ऑफिसर सिरका ने कंपनी का डिस्पैच कार्य कांटा सब ठीक-ठाक चलने के बारे में बताया हैं.
रामगढ़ से रविकांत की रिपोर्ट–