भोजपुर-कैमूर : बिहार के दो अलग-अलग जिलों में अचानक आग लगने की खबर मिल रही है। भोजपुर जिले में किसान पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक में आग लगी है जबकि एचपी गैस टैंकर में अचानक आग लगी है। गर्मी आते ही आग लगने की खबरें लगातार आती रहती है। भीषण गर्मी के चलते आग कुछ ज्यादा ही लगती है।
Highlights
भोजपुर जिले में किसान पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी
भोजपुर जिले के अगिआंव के नारायणपुर थाना क्षेत्र के आरा-अरवल मार्ग पर नारायणपुर बाजार के उत्तर किसान पेट्रोल पंप पर बालू लोडेड खड़ा ट्रक इंजन में आग लग गई। आग धुएं को देखते ही भगदड़ की स्थिति मच गया। आग लगने की सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय थाना व ग्रामीणों के द्वारा बंपर मौजूद अग्निशमन गैस एवं बालू फेक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया मगर ट्रक के इंजन जलकर राख हो गया। ग्रामीण एवं प्रशासनिक व्यवस्था के अग्निशामक वाहन से पानी फेंक कर आज पर काबू पाया गया इसके बाद पंप पेट्रोल पंप पर क्षती होने से अन्य सामग्री को बचाया गया। ट्रक को जेसीबी के सहारे पंप से खींचकर बाहर निकल गया है। सूत्रों के प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायणपुर किसान पेट्रोल पंप पर बालू लोडेड ट्रक खड़ी थी। उसके इंजन के केबिन में अचानक आग के धुंआ देख पंप कर्मियों द्वारा शोर मचाया गया और देखते-देखते धुंआ आग की लपटें में बदल गया। आग से जलने के कारण ट्रक के इंजन इंजन चलकर राख हो गया।
यह भी देखें :
HP गैस टैंकर में अचानक लगी आग, आधा घंटा तक ट्रैफिक रोककर पाया गया काबू
कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के पास एनएच-19 पर मोहनिया की तरफ से कुदरा की तरफ आ रही एचपी गैस टैंकर में अचानक आग लग गई। आग की लपटे इतने भयावह थी कि उधर से गुजरने वाले दोनों लेन का ट्रैफिक घटनास्थल से 400 मीटर दूरी पर ही रूक गए। ग्रामीण द्वारा घटना की जानकारी कुदरा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों ट्रैफिक को रोक कर थाने में मौजूद दमकल से आग बुझाने का प्रयास कर रही थी। फिलहाल किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। टैंकर के आगे केबिन का हिस्सा और उसका चक्का जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुके थे। आग लगी से आधा घंटा तक एनएच-19 का ट्रैफिक पूरी तरह बाधित रहा।

HP गैस टैंकर मोहनिया से कुदरा की तरफ आ रही थी
जानकारी देते हुए कुदरा थाना के एसआई गजेंद्र कुमार ने बताया एचपी गैस टैंकर मोहनिया से कुदरा की तरफ आ रही थी। अचानक कर्मा गांव के पास एनएच-19 पर उससे आग की तेज लपट निकलने लगी। जैसे हम लोगों को घटना की जानकारी हुई तुरंत घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड टीम को भेजा गया और आग पर काबू पाया गया। पुलिस दोनों तरफ के ट्रैफिक को रुकवाकर आग बुझाए। लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम रहा। फिर आग बुझाने के बाद धीरे-धीरे ट्रैफिक को छोड़ा जा रहा है। किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। ट्रक के आगे का हिस्सा और चक्का जल गया है।
यह भी पढ़े : भागलपुर में धू-धूकर जली हाईवा, मोतिहारी में चलती बस में लगी आग व गया में चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी जली
नेहा गुप्ता और देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट