Ramgarh : जिले के कोयलांचल अरगड्डा-सिरका के दामोदर नदी का अस्तित्व लगातार खतरे में पड़ता जा रहा है. इसका मुख्य कारण नदी के बीचों बीच से ट्रैक्टरों को उतार कर बालू ले जाना है. प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर के मजदूर कड़ी मशक्कत से बालू खोदकर निकाल ट्रैक्टरों में डाल रहे हैं. जिससे नदी में पत्थरों का सैलाब निकल आया हैं.
ये भी पढ़ें- Dhanbad एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कोयला धराया…

ये भी पढ़ें- Khunti : मौत का रिमिक्स फॉल! नहाने के दौरान डूबने से दो सगे भाईयों की मौत…
Ramgarh : सिकुड़ती जा रही है नदी
प्राकृतिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है, नदी का पानी सिकुड़ता जा रहा है. चौड़ाई भी काम हो गई है. इससे लोगों को आने वाले गर्मी में काफी परेशानी होने वाली है. लोग बताते हैं कि नदी से बालू निकालने के बाद पानी का बहाव भी कम दिखने लगा है. नदिया लाचार दिखाई दे रही है. नदी के किनारे बसे गांव में चापानलों का पानी भी गर्मी में नीचे चला जाता है. जिससे लोगों को पीने के साथ-साथ नहाने धोने के लिए भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत…
अरगड्डा-सिरका में पहले से ही मजदूर कॉलोनियों में पानी की सप्लाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है, जिसके कारण आगे पानी के लिए लोगों को तरसना भी पड़ सकता है. इससे दिनचर्या में भी प्रभाव पड़ने वाला है. सभी को मिलकर प्राकृतिक नदी को भी बचाने की आवश्यकता है.
रविकांत की रिपोर्ट–
Highlights