Ramlala Pran Pratishtha: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट जारी

Ramlala Pran Pratishtha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किये हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व के अलग-अलग देशों में प्रभु श्रीराम से जुड़े जो डाक टिकट पहले जारी हुए हैं, आज उनका एक एल्बम भी जारी हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर देश में सियासत जारी है। विपक्ष सत्ताधारी दल बीजेपी पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सियासत करने का आरोप लगा है। वहीं सत्ताधारी दल बीजेपी, विपक्ष पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा है।

Ramlala Pran Pratishtha पर सियासत

इस बीच विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से कहा दिया है कि वे 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं शामिल होंगे। राहुल गांधी ने कहा था कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन बीजेपी धर्म विशेष की राजनीति करती है। यह इवेंट एक राजनीति है। इसलिए हम नहीं जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि उनके सहयोगी दल के नेता या कांग्रेस के अन्य नेता इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए फाइनल निमंत्रण नहीं मिला है। उन्होंने कहा था कि 22 जनवरी के बाद हम अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या जाएंगे। फाइनल निमंत्रण नहीं मिलना कोई इश्यू नहीं है।

Share with family and friends: