Ranchi : राजधानी रांची में मोबाइल छिनतई गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को चुटिया थाना की पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से 18 मोबाइल सहित कई समान बरामद किया है। इसके साथ ही मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
Ranchi : कॉल करने के नाम पर फोन लेकर भाग गए थे अपराधी
बता दें कि 12 सितंबर को दो बाइक सवार अज्ञात अपराधकर्मियों ने चुटिया थाना अंतर्गत सिटी सेंटर के पास विक्रम कुमार नामक व्यक्ति के पास से फोन की छिनतई कर फरार हो गए थे। अपाराधकर्मियों ने सबसे छिनतई का अनोखा तरीका अपनाते हुए सबसे पहले विक्रम से फोन करने के लिए फोन मांगा। शख्स ने भी बिना कुछ सोचे अपना फोन दे दिया।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : रुको जरा ठहरो, अभी खत्म नहीं हुआ, ये है अनुमान…
इसी दौरान कॉल करने के बहाना करते हुए चोर फोन लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। जिसके बाद भुक्तभोगी ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बी0एन0एस दर्ज कर वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर, रांची के देख-रेख में पुलिस उपाधीक्षक नगर रांची के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
18 मोबाइल एवं एक मोटरसाइकल सहित कई सामान जब्त
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांड में छिनतई करने वाले बाइक सवार अपराधकर्मी अभय सिंह को गिरफ्तार किया गया। अभय की निशानदेही पर इनके द्वारा छिनतई किया गया 10 मोबाइल तथा छिनतई में इस्तेमाल मोटरसाइकल को बरामद किया। इसके साथ ही इनके सह-अपराधी राजा सिंह और अभिषेक पाठक को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पकड़ाया तस्कर, बोलेरो सहित…
दोनों के के पास से छिनतई किया गया कुल 08 मोबाइल बरामद किया गया है। उक्त अपराधकनीयों के द्वारा छिनतई किया गया कुल 18 मोबाइल एवं एक मोटरसाइकल जल किया गया है। तीनों अपराधकर्मियों द्वारा छिनतई कर बेचे गए अन्य मोबाइल फोन को बरामद करने हेतु प्रयास किया जा रहा है।
Highlights