Ranchi Breaking : राजधानी रांची में पुलिस ने नशे के सौदागर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गोंदा थाना क्षेत्र के कांके गांधी नगर से नशे का धंधेबाजी में शामिल पूर्व सिपाही सहित 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। गोंदा थाना क्षेत्र से कोतवाली और सदर डीएसपी के नेतृत्व में बड़ी कारवाई की गई है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Ranchi : चान्हो में अंधाधुन गोली चली ठांय-ठांय, दो की मौत, दुश्मनी या…
Ranchi Breaking : 11.27 ग्राम ब्राउन शुगर और लाखों रुपए बरामद

इसी दौरान गिरफ्तार अपराधियों के पास से 11.27 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है। तीनों तस्करों के पास से पास से 2 लाख 13 हजार 800 रुपया भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में रमीज राजा, राजा साहा और सुजीत कुमार शामिल है। इनमें से आरोपी ड्रग पेडलर रमीज राजा जैप 7 का बर्खास्त जवान बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Ramgarh CBI Raid : सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में ताबड़तोड़ सीबीआई की छापेमारी से मचा हड़कंप, पीओ, सेफ्टी ऑफिसर सहित…
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में लगातार नशे का धंधा फल-फूल रहा है। जिसके बाद डीएसपी सदर और डीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों की गिरफ्तारी की गई है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–