Ranchi Breaking : राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब दो पक्षों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं होने लगी। जिसके बाद थाने में जमकर हंगामा होने लगा। हंगामा कर रहे मजदूरों ने धमकी देने और दो महीने का बकाया नहीं देने का गंभीर आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- Lohardaga Accident : ईंट लदा ट्रैक्टर पलटने से दबकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल…

दरअसल बात ये हैं कि बीकानेर प्रीमियर रेस्टोरेंट के मजदूर अचानक अरगोड़ा थाना पहुंचे और रेस्टोरेंट के मालिक पर धमकी देने और पैसा नहीं देने का आरोप लगाने लगे। मजदूरों का आरोप है कि रेस्टोरेंट में काम करने वाले मजदूरों को पिछले दो महीने वेतन नहीं मिल रहा था जिसके बाद जब मजदूरों ने पैसे की मांग की तो मालिक धमकी देने लगा।
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : बीच रास्ते पर मालवाहक ऑटो से अचानक भड़की आग, लाखों का माल…
Ranchi Breaking : रेस्टोरेंट मालिक ने मजदूरों पर लगाया चोरी का आरोप

हंगामे के बीच रेस्टोरेंट का मालिक भी थाना पहुंचा। इसी बीच मजदूर और रेस्टोरेंट मालिक आपस में उलझ पड़े। मालिक ने मजदूरों पर चोरी का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बता दें कि बीकानेर प्रीमियर रेस्टोरेंट में झारखंड,बिहार, यूपी उत्तराखंड सहित राज्यों के मजदूर काम करते हैं। मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–
Highlights
