Ranchi Breaking : राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना सामने आई है जहां एक कोयला कारोबारी पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना में कारोबारी बुरी तरह से घायल हो गया है। आनन-फानन में कारोबारी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Bokaro : पिता का पैसा ऑनलाइन गेम में गंवाने के बाद भरपाई के लिए बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम, गिरफ्तार…

Ranchi Breaking : पहले से घात लगाकर बैठे थे अपराधी
घायल कोयला कारोबारी का नाम बिपिन मिश्रा बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बिपिन मिश्रा बरियातू थाना क्षेत्र में ही रहते हैं। वे जैसे है गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पास पहुंचे पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुन फायरिंग शुरु कर दी।
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : बरियातू में सरेआम कोयला कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप…
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। कारोबारी को कई गोलियां लगने की सूचना है। आनन-फानन में उसे मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि कारोबारी पर किसने और क्यो हमला किया इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस की जांच के बाद ही मामले का पता चलेगा।