Ranchi Crime : राजधानी रांची में पिछले कई महीनों से हो रही चोरी की घटनाओं ने आम लोगों की नींद उड़ा रखी थी। अब पुलिस ने इस सिलसिले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराज्यीय पारदी गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के 3 शातिर चोरों के साथ-साथ चोरी के जेवर खरीदने वाले दो ज्वेलरी कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Bokaro Breaking : अपराधियों ने दिनदहाड़े फल व्यवसायी को मारी गोली…
Ranchi Crime : पारदी गिरोह से ताल्लुक रखते हैं अपराधी
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों चोर मध्यप्रदेश के गुणा जिले के पारदी गिरोह से ताल्लुक रखते हैं। यह गैंग बेहद शातिराना तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। दिन के समय महिलाएं अपार्टमेंटों में जाकर रेकी करती थीं, जबकि पुरुष सदस्य रात में योजनाबद्ध तरीके से बंद फ्लैटों को निशाना बनाते थे।
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : नगड़ी में अज्ञात अपराधियों ने सरेआम युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस…
इस गैंग की एक खासियत यह भी थी कि ये लोग रेकी के लिए गुलेल जैसे पारंपरिक उपकरणों का भी इस्तेमाल करते थे। गुलेल से किसी बंद फ्लैट की खिड़की या दरवाजे पर चोट कर यह पता लगाते थे कि अंदर कोई मौजूद है या नहीं। साथ ही, ये लोग अपने हिसाब से विशेष चोरी के औजार भी तैयार करते थे, जिससे चंद मिनटों में ताले खोलना इनके लिए आसान हो जाता था।
अब तक इस गिरोह ने राजधानी में दर्जनों फ्लैटों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 71 ग्राम गला हुआ सोना भी बरामद किया है। यह सोना रामगढ़ जिले की एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी दुकान जे.के. ज्वेलर्स से बरामद किया गया है, जहाँ आरोपी चोरी का माल बेचते थे। ज्वेलर्स के दो संचालक भी पुलिस की गिरफ्त में हैं, जो चोरों से बिना किसी दस्तावेज के सोना खरीदते थे।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : तेज गरज के साथ चलेगी आंधी तूफान, मौसम विभाग की चेतावनी…
पुलिस ने चोरों के पास से चोरी में प्रयुक्त कई औजार, गुलेल और अन्य सामान भी जब्त किए हैं। हालांकि गैंग के कुछ सदस्य अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पारदी गिरोह एक संगठित नेटवर्क के तहत काम करता है और इसमें महिलाएं भी सक्रिय भूमिका निभाती हैं।
ये भी पढ़ें- JMM 13th Convention : जेएमएम का दो दिवसीय 13वां महाधिवेशन आज से शुरु, कल्पना सोरेन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी…
उन्होंने कहा, “इस गिरोह को पकड़ना बेहद चुनौतीपूर्ण था क्योंकि यह गैंग बहुत चालाकी से काम करता था और एक फ्लैट में चोरी कर तुरंत दूसरे राज्य में भाग जाया करता था। हमारी टीम ने लगातार मॉनिटरिंग और सूचना तंत्र के जरिए इन पर नजर रखी और आखिरकार इन्हें दबोच लिया।”