Ranchi : झारखंड के लिए खुशखबरी है। अब अपनी छोटी-मोटी जनसमस्यायों को लिए आपको थाने का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। अब लोगों को अपनी समस्या दर्ज कराने के लिए परिशानियो का सामना नहीं करना पड़ेगा। डीजीपी अनुराग गुप्ता के द्वारा अनोखी पहल की गई है।
Highlights

Ranchi : ऑनलाईन या फिर एक फोन कॉल के जरिये करा सकते हैं शिकायत दर्ज
इसके तहत अब लोग ऑनलाईन या फिर एक फोन कॉल के जरिये अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही जनसमस्याओं के समाधान के लिए पुलिस थाना स्तर पर हर थाने में जन शिकायत शिविर लगाने वाली है। इसके साथ ही अपनी समस्या दर्ज कराने के लिए पुलिस की तरफ से फोन नंबर, व्हाट्सएप नंबर और इमेल जारी किया गया है जिसपर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
ये भी पढ़ें- Bokaro : महिलाओं ने थाने में जमकर काटा बवाल, पति-पत्नी और…
10, 11 और 12 सितंबर को जिले के सभी थानों में लगेगा जन शिकायत शिविर
इसके तहत 10, 11 और 12 सितंबर को जिले के कई थानों में जन शिकायत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन जन शिकायतों के माध्यम से यदि थाना स्तर पर शिकायतों का निपटारा नहीं किया जाता है तो फिर उसका समाधान डीएसपी स्तर के अधिकारियों को द्वारा किया जाएगा