Video Call Identification: रांची Missing Kids Case में Video Call से पहचान, अंश और अंशिका Ramgarh से सकुशल बरामद

Meta Description: रांची से लापता अंश और अंशिका को रामगढ़ के चितरपुर से सुरक्षित बरामद किया गया, वीडियो कॉल से परिजनों ने पहचान की, दो आरोपी हिरासत में।


Video Call Identification : रांची से 12 दिनों से लापता अंश और अंशिका को रामगढ़ जिले के चितरपुर इलाके से सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित निकालने के बाद सबसे पहले वीडियो कॉल के जरिए उनके परिजनों से संपर्क कराया, जिससे उनकी पहचान की पुष्टि हो सकी। यह पल परिजनों के लिए भावनात्मक था, क्योंकि कई दिनों की अनिश्चितता के बाद उन्होंने अपने बच्चों को सुरक्षित देखा।

• वीडियो कॉल के जरिए परिजनों ने बच्चों की पहचान की

• चितरपुर के किराए के मकान से दोनों मासूम बरामद

• आरोपी खुद को दंपति बताकर बच्चों को छुपा रहे थे

• रांची और रामगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

• बच्चों को रांची लाकर परिजनों के हवाले किया गया


 Video Call Identification: वीडियो कॉल से हुई पहचान की पुष्टि
बरामदगी के समय दोनों बच्चे ठंड के कारण टोपी और जैकेट पहने हुए थे, जिससे शुरुआती तौर पर पहचान करने में थोड़ी परेशानी हुई। इसके बावजूद जब बच्चों की परिजनों से वीडियो कॉल पर बातचीत कराई गई तो उनकी आवाज और बातचीत से तुरंत साफ हो गया कि वही अंश और अंशिका हैं। परिजनों ने बच्चों को पहचान कर पुलिस को पुष्टि दी, जिसके बाद उन्हें रांची लाकर सौंपने की प्रक्रिया शुरू की गई।

 Video Call Identification: चितरपुर में किराए के मकान में छुपाए गए थे बच्चे
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार आरोपी खुद को पति पत्नी बताकर चितरपुर के एक पहाड़ी और भीतरी इलाके में स्थित मकान में रह रहे थे। करीब एक हजार रुपये महीने के किराए पर लिया गया यह कमरा बेहद सुनसान इलाके में था ताकि किसी को शक न हो। बच्चों को बाहर बहुत कम निकाला जाता था और लगातार पुलिस की तलाश के कारण आरोपी उन्हें कहीं और ले जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

 Video Call Identification: गुप्त सूचना पर हुई संयुक्त पुलिस कार्रवाई
रामगढ़ और रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में दो छोटे बच्चे संदिग्ध हालत में रह रहे हैं। इसके बाद संयुक्त टीम ने दबिश देकर बच्चों को सुरक्षित बरामद किया और मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी बच्चों को दूसरी जगह ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उनकी योजना विफल हो गई।

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img