Ranchi : श्री कृष्ण जन्म उत्सव समिति द्वारा आयोजित नमो दही-हांडी प्रतियोगिता में इस बार खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समिति के मुख्य संरक्षक के तौर पर उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- झारखंड में फर्जी गजट नोटिफिकेशन से आधार सुधार का गोरखधंधा, फोटोशॉप के जरिए की जा रही हेराफेरी
Ranchi : विभिन्न मंडलों की टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया
रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित इस भव्य आयोजन में जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं और युवाओं में दही-हांडी फोड़ने को लेकर गज़ब का उत्साह दिखा। प्रतियोगिता में विभिन्न मंडलों की टीमों ने भाग लिया और श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को जीवंत कर दिया।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : जरा बचके! आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी…
कार्यक्रम में भाजपा विधायक सी.पी. सिंह, नवीन जायसवाल सहित कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया, जबकि “गोविंदा आला रे” के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति ने आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ की थीं और इस आयोजन ने धार्मिक आस्था, संस्कृति और उत्सव का अद्वितीय संगम प्रस्तुत किया।
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Crime : ऑनलाइन मोहब्बत के चक्कर में लुटा दिए 1.45 करोड़, रांची का हुआ कंगाल, मामला दर्ज
Palamu Murder : शादी के बाद भी प्रेम संबंध, युवक की बेरहमी से हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार…
Bokaro : नजर हटी और बाइक गायब, 5 शातिर बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे…
Highlights