Ranchi Police Transfer News : खबर रांची पुलिस से है। कई थानों के थानेदार बदले गए हैं। यह तबादला डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने किया है। रंजीत कुमार सिन्हा को सदर थाने का थानेदार बनाया गया है, जयदीप टोप्पो को खलारी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसको लेकर रांची पुलिस ने अधिसूचना जारी कर दिया है।
Highlights
Ranchi Police Transfer News : इन थानों के बदले थानेदार
तबादला अधिसूचना के अनुसार, जयदीप टोप्पो को खलारी थाना प्रभारी बनाया गया है, इससे पहले वे डोरंडा में कार्यरत थे। कुलदीप कुमार को डोरंडा थाना प्रभारी बनाया गया है, इससे पहले वे सदर थाना में कार्यरत थे। रणजीत कुमार सिन्हा को सदर थाना का प्रभारी बनाया गया है, इससे पहले वे पुलिस केंद्र में कार्यरत थे। अभय कुमार को पिठौरिया थाना प्रभारी बनाया गया है, इससे पहले वे नामकुम में थे। मनीष कुमार को इटकी थाना का प्रभारी बनाया गया, इससे पहले वे बेड़ो थाना में कार्यरत थे। वहीं खलारी के तत्कालीन थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है। इटकी थाना प्रभारी रहे अभिषेक कुमार को सुखदेव नगर थाने में पोस्टिंग की गई है।
Also Read : पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल, दिवंगत कामेश्वर चौपाल के घर पर बड़ी चोरी
अपडेट जारी है…