Ranchi : राजधानी रांची से रिश्तों को तार-तार करनेवाली एक घटना सामने आई है, जहां एक दिव्यांग युवती के साथ उसके ही पिता और भाईयों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पूरा मामला बरियातू थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता, पुत्र और मां को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Murder : जंगल में गला रेतकर शख्स की हत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
Ranchi : 4 वर्षों से किया जा रहा था लगातार यौन शोषण


ये भी पढ़ें- Giridih Accident : ट्रक ने कार को रौंदा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, दो महिलाएं घायल…
मिली जानकारी के मुताबिक दिव्यांग युवती के साथ 4 वर्षों से लगातार यौन शोषण किया जा रहा था। इस दौरान युवती का कई बार एबॉर्शन भी कराया गया है। ताज्जुब वाली बात ये है कि इस घटना को अंजाम देने वाले और कोई नहीं बल्कि उसके ही पिता और भाइयों के द्वारा युवती का यौन शोषण किया गया और युवती का एबॉर्शन भी कराया गया।
ये भी पढ़ें- Giridih : एक तरफ खाई दूसरी तरफ जिंदगी, पुल की रेलिंग में लटका ट्रक…
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में एक युवती की शिकायत जब पुलिस को मिली तो पुलिस भी हैरान थी क्योंकि युवती ने दुष्कर्म का आरोप जिनपर लगाया वो कोई और नहीं बल्कि युवती के पिता और भाई थे। मामले की शिकायत मिलने के बाद बरियातू पुलिस जांच में जुटी जिसके बाद मामला सही पाया गया।
ये भी पढ़ें- Ranchi : रिश्ता हुआ तार-तार, पिता और भाई करते थे दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म और…
कई बार कराया गया एबॉर्शन
पुलिस को जांच के क्रम ये भी पता चला कि युवती का कई बार एबॉर्शन भी कराया गया था। इस एबॉर्शन में मदद किसी और ने नहीं बल्कि युवती के मां ने ही की थी। जांच के दौरान मां ने कई तथ्यों को छिपाने की कोशिश भी की थी। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के बाद युवती के पिता, एक भाई और मां को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur में भारी बारिश से तबाही, आवासीय स्कूल से 162 बच्चों का सफल रेस्क्यू…
हालांकि मामले में एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोपी युवती का दूसरा भाई है जो कि झारखंड से बाहर रहता है। जिस कारण उसकी गिरफ्तारी अबतक नहीं हो पाई है। मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी ने बताया कि फिलहाल अन्य कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें——
Dhanbad Crime : धनबाद में चेन स्नेचरों का कहर, वृद्ध महिला से सोने की चेन लूट कर फरार…
Chatra Crime : ब्राउन शुगर की तस्करी करते दो तस्कर धराए, 60 लाख का माल जब्त…
Garhwa Accident : तीन टेंपो के बीच भयंकर टक्कर, 10 माह के मासूम की मौत, चार घायल…
Irfan Vs Babulaal : इरफान अंसारी का बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला-आइना देखने की हिम्मत हो तो…
Khunti Murder : अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर ग्राम प्रधान की बेरहमी से हत्या, 10 हिरासत में…
Chatra : सिविल ड्रेस में पुलिस की गुंडागर्दी, एसपी की सख्त कार्रवाई-दो जवान सस्पेंड…
Highlights