Ranchi: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल से चोरी हुई नवजात को पुलिस ने ढूंढ लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बेरो से बच्ची को बरामद किया है। इसके बाद बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया।
Highlights
Ranchi: अस्पताल से चोरी हुई नवजात बरामद
बता दें कि, लोअर बाजार थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल से एक नवजात शिशु की चोरी का मामला सामने आया था। घटना की लोअर बाजार थाने में इसकी शिकायत की गई थी। इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। घटना को लेकर बच्ची की मौसी को लेकर लगातार पुलिस ढूंढ रही थी। इस बीच पुलिस ने बच्ची को बेरो से बरामद कर लिया है। साथ ही लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार की उपस्थिति में उसकी मां को बच्ची सौंप दी गयी है।